IPL: आईपीएल ऑक्शन 2018 में इस अनुभवी खिलाड़ी को होना पड़ा था अपमानित, अब कहर बनकर टूट रहा है विपक्षी टीम पर
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर (Photo Credits: Instagram/harshalvp23)

IPL 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का पहला मुकाबला नौ अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. इस मैच में आरसीबी के लिए हरियाणा के 30 वर्षीय खिलाड़ी हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 27 रन खर्च करते हुए पांच सफलता प्राप्त की. पटेल की इस खतरनाक गेंदबाजी के सामने मुंबई की आखिरी ओवरों में तास के पत्ते की तरह बिखर गई नतीजा ये रहा कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी, जिसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलौर की टीम ने इस लक्ष्य को आखिरी गेंद में आठ विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.

मैच के बाद एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हर्षल पटेल ने कहा जब उन्हें आईपीएल 2018 में कई टीमों ने नजरंदाज किया तो वह हैरान रह गए थे. उन्हें लगा यह मेरा अपमान है. पटेल ने कहा उन्हें लगा अगर वह अपनी बैटिंग पर काम करें तो लोग उनमे ज्यादा दिलचस्पी दिखाएंगे और वह एक वैल्यूएबल खिलाड़ी बन सकते हैं.'

यह भी पढ़ें- IPL: आईपीएल में बतौर कप्तान इन 4 खिलाड़ियों ने लगाए हैं शतक, इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का रहा है बोलबाला

इसके अलावा उन्होंने कहा, बल्लेबाजी एक ऐसी चीज है जिसमें मैंने हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया है. हालांकि ज्यादा फोकस मैंने इस पर नहीं किया. मैं मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाने की कोशिश करुंगा और एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर अपने आपको साबित कर सकता हूं.

बात करें हर्षल पटेल के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 50 मैच खेलते हुए 48 पारियों में 26.4 की एवरेज से 53 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन खर्च कर पांच विकेट है. इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने इतने ही मैच की 22 पारियों में 132 रन बनाए हैं.