IPL Controversies: थप्पड़ कांड, 2008 में हरभजन सिंह और एस श्रीसंत जब भिड़े थे एक दूसरे से
हरभजन सिंह और श्रीसंत (File Photo)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) दुनियाभर में लोकप्रिय है. आईपीएल (IPL) के साथ कुछ अच्छे तो कुछ विवाद भरे पल भी रहे हैं. आईपीएल में कुछ ऐसे विवाद भी हुए हैं, जो सुर्खियों में रहा हैं. ऐसे आज हम हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और एस श्रीसंत (S Sreesanth) के बीच हुए विवाद पर एक नजर डालेंगे. आईपीएल का 14 वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है.  IPL 2021: मुंबई में आईपीएल को मिली हरी झंडी, बिना दर्शकों के होगा मैच

ये घटना आईपीएल के पहले सीजन की है. किंग्‍स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 66 रनों से हरा दिया था. इस दौरान हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के बीच कुछ बातचीत हुई, जिसके बाद हरभजन ने श्रीसंत को जोर का एक थप्‍पड़ जड़ दिया.  फिर खेल से हटकर सारा फोकस ‘थप्पड़ कांड’ पर चला गया. हरभजन और श्रीशांत के बीच अनबन की शुरुआत काफी पहले हो गई थी. बीसीसीआई ने तुरंत इस मामले पर कार्रवाई की और हरभजन सिंह पर 11 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया.

थप्पड़ खाने के बाद श्रीसंत मैदान में ही फूट-फूटकर रोने लगे. बाकी खिलाड़ियों ने आकर बीच बचाव किया. बाद में हरभजन ने ड्रेसिंग रूम में जाकर श्रीसंत से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी थी.

आईपीएल के इतिहास में यह एक बेहद ही शर्मनाक घटना हैं. यह अब तक के इतिहास में पहली और आखिरी बार हुई है कि एक खिलाड़ी ने किसी अन्य खिलाड़ी को थप्पड़ जड़ दिया हो, इस हरकत के बाद हरभजन सिंह को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था. एस श्रीसंत ने कुछ साल बाद इस बात पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने मुझे वह थप्पड़ मजाकिया लहज़े में मारा था.

श्रीसंत ने कहा कि बीसीसीआई द्वारा नियुक्त कमिश्वर सुधींद्र नानावती के सामने रोए थे और कहा था हरभजन सिंह को सजा न दें. मैं उनको अपना बड़ा भाई मानता हूं. एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि सचिन पाजी की वजह से सब कुछ निपट गया था. उन्होंने कहा कि तुम दोनों एक ही टीम से खेलते हो. सचिन के इतना कहने पर श्रीसंत ने कहा कि ठीक हैं, मैं  जाऊंगा और उनसे मिलूंगा. बाद में हम मिले और उसी रात हमने मिलकर लंच भी किया.