IPL 2024: पिछले 10 सालों में सनराइजर्स हैदराबाद ने बदले 9 कप्तान, जानें किस कैप्टन ने जिताए सबसे ज्यादा मुकाबले
सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credit: X Formerly As Twitter)

Sunrisers Hyderabad SRH New Captain Pat Cummins: आईपीएल (IPL) टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है. एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपना कप्तान बदल दिया है. एक साल टीम की कमान संभालने वाले एडन मारक्रम (Aiden Markram) को हटाकर टीम ने अब पैट कमिंस (Pat Cummins) को अपना नया कप्तान बनाया है. IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला में इस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, बल्ले और गेंद से किया है ये अनोखा कारनामा

पैट कमिंस ने हाल ही में भारत (India) में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) जितवाया था. इसके बाद जब पैट कमिंस को एसआरएच (SRH) ने 20.5 करोड़ रुपये में अपने टीम में शामिल किया, उसके बाद से ही संभावना जताई जाने लगी थी कि पैट कमिंस टीम के नए कप्तान हो सकते हैं. इसकी आधिकारिक घोषणा 4 मार्च को कर दी गई. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछले 10 साल में दसवीं बार अपने कप्तान में बदलाव किया है.

साल 2013 से आईपीएल खेल रही है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल साल 2013 में खेला था. उस साल टीम के दो कप्तान थे. कुमार संगकारा और कैमरन व्हाइट ने टीम की अगुवाई की थीं. कुमार संगकारा ने 9 मैचों में कप्तानी की, उसमें से केवल चार में ही वे जीत दर्ज कर पाए ओर चार मैच हार गए थे. वहीं एक मैच टाई पर खत्म हुआ था. वहीं, कैमरन व्हाइट की कप्तानी में टीम ने 8 मैच खेले और पांच में जीत मिली तो तीन में हार का सामना करना पड़ा था. इस बीच साल 2013 से लेकर 2014 तक टीम की कमान शिखर धवन ने संभाली थीं. शिखर धवन की कप्तानी में टीम ने 16 मैच खेले थे. इस दौरान टीम को 7 में जीत मिली और 9 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.

डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खेले काफी मैच

साल 2014 में ही कुछ मैचों में टीम की कमान डेरेन सैमी ने भी संभाली थी. डेरेन सैमी की कप्तानी में खेले गए चार में से दो मैचों में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा था. टीम की सबसे ज्यादा वक्त तक कप्तानी डेविड वार्नर ने की. डेविड वार्नर ने साल 2015 से लेकर 2021 तक टीम के कप्तान रहे. इस दौरान 67 मैच खेले गए, जिसमें से 35 में जीत मिली ओर 30 में हार का मुंह देखना पड़ा था. दो मैच टाई पर खत्म हुए. सनराइजर्स हैदराबाद ने एक ही बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, वो भी साल 2016 डेविड वार्नर की कप्तानी में ही की थीं.

केन विलियमसन ​नहीं जिता पाए टीम को खिताब

बता दें कि साल 2018 से लेकर 2022 तक केन विलियमसन भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कप्तान रहे थे. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 46 मैच उनकी कप्तानी में खेले. इसमें से 22 में जीत और 23 में हार मिली थीं. एक मैच टाई पर खत्म हुआ था. दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार साल 2019 से लेकर 2023 तक बीच ​बीच में टीम की कमान संभालते थे. भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में खेले गए 8 में से दो ही वे जीत पाए और बाकी 6 में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. मनीष पांडे ने भी एक मैच में टीम की कप्तानी की, जिसमें हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा एडम मारक्रम की कप्तानी में टीम ने साल 2023 के 13 मैच खेले थे. इसमें से केवल चार में जीत मिली और 9 में हार मिली थीं.

कौन है सनराइजर्स हैदराबाद का सबसे सफल कप्तान

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की कमान अब तक 9 खिलाड़ी संभाल चुके हैं, अब पैट कमिंस दसवें कप्तान होंगे. लेकिन अगर जीत प्रतिशत के हिसाब से देखें तो कैमरन व्हाइट ही वे कप्तान हैं, जो सबसे सफल कप्तान कहे जा सकते हैं. कैमरन व्हाइट की कप्तानी में टीम ने 62.50 मैच अपने नाम किए थे. इसके बाद दूसरे पायदान पर डेविड वार्नर हैं. डेविड वार्नर की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 53.73 प्रतिशत मुकाबले जीते थे. अब देखन ये दिलचस्प होगा कि पहली बार आईपीएल में कप्तानी संभालने वाले पैट कमिंस टीम के लिए कहां तक ले जाने में कामयाब होते हैं.