मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में अब आखिरी मुकाबले की बारी है. इस सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला (Dharmashala) में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले 4 में से 3 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिहाज से आखिरी मुकाबला भी काफी अहम होने जा रहा है.
इस बीच वैसे तो धर्मशाला में ज्यादा टेस्ट नहीं हुए हैं, लेकिन एक खिलाड़ी ने इस मैदान पर जमकर कोहराम मचता हैं. टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इससे पहले खेले गए मैच में यहां पर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं. Yashasvi Jaiswal New Milestone: 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यशस्वी जायसवाल, महज इतना रन बनाते ही भारतीय क्रिकेट में रच देंगे नया इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवींद्र जडेजा बने थे प्लेयर ऑफ द मैच
बता दें कि धर्मशाला के मैदान में इससे पहले एक ही टेस्ट खेला गया है. ये टेस्ट मैच टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मार्च 2017 में टेस्ट खेला गया था. इस मैच को टीम इंडिया ने 8 विकेट से अपने नाम किया था. इस मैच में सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का अवॉर्ड रवींद्र जडेजा ने अपने नाम किया था. मैच की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 15 ओवर में 57 रन देकर एक विकेट झटका था, वहीं दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 18 ओवर में 24 रन देकर तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था.
बल्लेबाजी में भी रवींद्र जडेजा पीछे नहीं रहे, मैच की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 95 गेंदों पर शानदार 63 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई. रवींद्र जडेजा की इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया नंबर वन
पांचवें और आखिरी मुकाबले को भी टीम इंडिया हल्के में कतई गलती नहीं करेगी. इस बीच टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में फिर से नंबर एक की कुर्सी पर जा बैठी है. न्यूजीलैंड की हार और ऑस्ट्रेलिया की जीत से टीम इंडिया को बहुत बड़ा फायदा मिला है. टीम इंडिया का पीसीटी फिलहाल 64.58 का है और न्यूजीलैंड का घटकर 60 रह गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 59.09 का हो गया है. यानी टॉप 3 की टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है. ऐसे में एक जीत और एक हार प्वाइंट्स टेबल में काफी बड़ा बदलाव लाएगा. अगर टीम इंडिया अगला मैच भी जीत जाती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मैच में से किसी के भी विजेता बनने से उसकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.