मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है. आईपीएल में इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में नजर आएंगी.
आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा. गुजरात और सीएसके की टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. इन दोनों टीमों के पांच खिलाड़ी टूर्नामेंट और इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम, यहां देखें सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट चटकाने वाली प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
आईपीएल के 16वें सीजन की शुरूआत के पहले दस मैचों के लिए टिकट बिक्री शुरू हो गई है. पहला मैच गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा. फैंस अपने पसंदीदा मैच या हर एक मैच की टिकट को बुक माय शो और इनसाइडर ऑनलाइन पोर्टल से खरीद सकते हैं. इस सीरीज के टिकट सिर्फ ऑनलाइन बेचे जाएंगे. आईपीएल 2023 के लिए ऑफलाइन टिकट नहीं बेचे जाएंगे, इसलिए फैन्स को टिक ऑनलाइन ही बुक करनी होगी.
आईपीएल मैचों की टिकट
मुंबई इंडियंस: मुंबई इंडियंस के घरेलू मैच वानखाड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे. इन मुकाबलों की कीमत 900 रुपये से शुरू होती है और फैंस बुक माय शो से इन टिकट को बुक कर सकते हैं.
सीएसके: इस टीम के घरेलू मैच चेन्नई के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे हाल ही में रेनोवेट करके दोबारा शुरू किया गया है. चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों की कीमत 750 रुपये से शुरू होती है, जिसे फैंस इनसाइडर या बुक माय शो से सीधे खरीद सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैच दिल्ली में मौजूद अरुण जेटली स्टेडियम में होंगे. यहां होने वाले मैचों की कीमत 850 रुपये से शुरू होगी. दिल्ली के फैंस ऑफिशियल वेबसाइट या इनसाइडर पोर्टल पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.
आरसीबी: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के घरेलू मैचों में टिकट की कीमत 2,250 रुपये से शुरू होती है. फैंस आरसीबी की ऑफिशियल वेबसाइट या इनसाइडर पोर्टल पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स: इस टीम के घरेलू मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाएंगे, जिनकी कीमत 750 रुपये से शुरू होगी, जिसे फैन्स बुक माय शो के जरिए खरीद सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स: राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसकी कीमत 800 रुपये से शुरू होगी और फैंस इसे बुक माय शो या इनसाइडर ऑनलाइट पोर्टल के जरिए खरीद सकते हैं.
पंजाब किंग्स: पंजाब किंग्स के घरेलू मैचों की टिकट 950 रुपये से शुरू होगी. फैंस इन मैचों की टिकट पंजाब किंग्स के ऑफिशियल वेबसाइट या इनसाइडर ऑनलाइन पोर्टल से खरीद सकते हैं.
गुजरात टाइटन्स: गुजरात टाइटन्स के घरेलू मैच अहदमबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिनके टिकट की शुरुआती कीमत 800 रुपये होगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स: इस टीम के घरेलू मैच एकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिनकी कीमत 750 रुपये से शुरू होगी और फैंस इनसाइडर ऑनलाइन पोर्टल से टिकट खरीद सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद: इस टीम के घरेलू मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे और उनके टिकट की कीमत 751 से शुरू होगी.
आईपीएल 2023 के लिए ऑनलाइन टिकट ऐसे बुक करें
टिकट खरीदने के लिए फैंस को सबसे पहले पेटीएम इनसाइड या अन्य प्लेटफॉर्म्स की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा.
अपने मैच को देखें और "BUY NOW" के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब सामने खुले पेज में दिए गए प्राइज कैटेगरी में जाए.
अब आप को सीट चुनें (एक इंसान ज्यादा से ज्यादा 4 सीट को चुन सकता है) और फिर BUY के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब सभी जरूरी डिटेल्स को भरें और पेमेंट का प्रोसेस कंप्लीट करें.
अब आपका टिकट बुक हो जाएगा.