मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के पहले सीजन में करीब सभी मुकाबले रोमांचक रहे. अब इस लीग के फाइनल मुकाबले की घड़ी आ गई है, जब हमें महिला प्रीमियर लीग की पहली विजेता टीम रविवार को मिल जाएगी. रविवार यानी 26 मार्च को मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में खिताबी भिड़ंत होगी. इससे पहले इस लीग का समापन समारोह होगा.
विमेंस प्रीमियर लीग के सभी ग्रुप स्टेज मुकाबला खत्म हो गए है. वहीं इस बार लीग में दिल्ली कैपिटल्स पहली फाइनल में पहुंचने वाली टीम भी बन गई है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स आज फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर राउंड खेलेंगी. IPL 2023: आईपीएल के 16वें में इन गेंदबाजों में से कोई एक कर सकता है पर्पल कैप पर कब्ज़ा, इस लिस्ट में भारतीय गेंदबाज भी शामिल
महिला प्रीमियर लीग में इन बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम
बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 बल्लेबाज की लिस्ट में सभी विदेशी खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स की मेग लैनिंग ने 8 मैचों में 51 से अधिक औसत के साथ 310 रन बनाई हैं. इसी के साथ मेग लैनिंग रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर यूपी वारियर्स की ताहलिया मैकग्राथ हैं, उन्होंने 8 मैचों की सात पारियों में 59 की औसत से 295 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरा नंबर आरसीबी की सोफी डिवाइन है, सोफी डिवाइन ने 8 मैचों में 33 से अधिक औसत के साथ 266 रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में आरसीबी के दो खिलाड़ियों का नाम दर्ज हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आरसीबी की एलिस पेरी हैं, एलिस पेरी ने 8 मैचों में 42 की औसत के साथ 253 रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर यूपी की एलिसा हीली हैं. उन्होंने 8 मैचों में 242 रन बनाए हैं.
मेग लैनिंग- 310 रन
ताहलिया मैकग्राथ- 295 रन
सोफी डिवाइन- 266 रन
एलिस पेरी- 253 रन
एलिसा हीली- 242 रन
डब्लूपीएल के पहले सीजन में सबसे ज्याजा विकेट लेने वाले गेंदबाज
महिला प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-5 लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज का नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में यूपी वारियर्स की सोफी एक्लेस्टोन पहले पायदान पर है, वहीं दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस की एमिली कर हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर साइका इशाक हैं. वहीं चौथे और पांचवे स्थान पर मुंबई इंडियंस की हेली मैथ्यूज और किम गार्थ हैं.
सोफी एक्लेस्टोन- 14 विकेट
एमिली कर- 13 विकेट
साइका इशाक- 13 विकेट
हेली मैथ्यूज- 12 विकेट
किम गार्थ- 11 विकेट