मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें दिन का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मैच खेला जा रहा हैं. जबकि दिन का दूसरा मुकाबला पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम 7:30 बजे से होगा.
एक तरफ मुंबई की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ आरसीबी को फाफ डुप्लेसिस संभालेंगे. मुकाबले से पहले आरसीबी को बड़ा झटका लगा है. आरसीबी के वानिंदु हसरंगा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की वजह से आईपीएल के दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. हसरंगा 9 अप्रैल के बाद आरसीबी के लिए उपलब्ध हो पाएंगे. IPL 2023, RCB vs MI Dream11 Team Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आज होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटसी प्लेइंग इलेवन
आईपीएल के 16वें सीजन से मुंबई इंडियंस के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बाहर हो गए हैं, इस वजह से मुकाबलों के दौरान मुंबई इंडियंस को उनकी कमी ज़रूर खलेगी. क्योंकि इस गेंदबाज ने मुंबई के लिए कई मौकों पर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच जीताए हैं.
आज के दूसरे मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स:
आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल को 200 चौकों तक पहुंचने के लिए तीन चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में शाहबाज अहमद को 50 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट चाहिए.
टी20 क्रिकेट में दिनेश कार्तिक को 7000 रनों के लैंडमार्क तक पहुंचने के लिए 59 रनों की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलका वर्मा को 50 छक्के पूरे करने के लिए चार छक्कों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में टिम डेविड को 3500 रन पूरे करने के लिए 40 रनों की जरूरत है.
आईपीएल में जोफ्रा आर्चर को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए चार विकेट चाहिए.