IPL 2022, PBKS vs SRH: हैदराबाद ने पंजाब को 151 रनों पर किया ढेर, उमरान मलिक ने झटके 4 विकेट

इससे पMS

Close
Search

IPL 2022, PBKS vs SRH: हैदराबाद ने पंजाब को 151 रनों पर किया ढेर, उमरान मलिक ने झटके 4 विकेट

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही, उन्होंने 6.2 ओवरों में ही 48 रनों पर तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए. इस दौरान, कप्तान शिखर धवन (8), प्रभसिमरन सिंह (14) और जॉनी बेयरस्टो (12) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया.

क्रिकेट IANS|
IPL 2022, PBKS vs SRH: हैदराबाद ने पंजाब को 151 रनों पर किया ढेर, उमरान मलिक ने झटके 4 विकेट
पंजाब किंग्‍स (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: उमरान मलिक (Umran Malik) (4/28) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) (3/22) की घातक गेंदबाजी के कारण यहां डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी (DY Patil Sports Academy) में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 28वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 20 ओवरों में 151 रनों पर समेट दिया. टीम की ओर से लिविंगस्टोन (60) ने अर्धशतक लगाते हुए शाहरुख के साथ 49 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी की. हैदराबाद की ओर से उमरान ने चार विकेट लिए. वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट झटके, जबकि मार्को जेनसेन और टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही, उन्होंने 6.2 ओवरों में ही 48 रनों पर तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए. इस दौरान, कप्तान शिखर धवन (8), प्रभसिमरन सिंह (14) और जॉनी बेयरस्टो (12) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया. लेकिन जितेश (11) उमरान की गेंद पर आउट हो गए.

छठे नंबर पर आए शाहरुख ने लिविंगस्टोन का साथ दिया. दोनों ने मिलकर चौके और छक्कों की बरसात कर दी, जिससे 13 ओवरों के बाद टीम का स्कोर चार विकेट पर 100 के पार पहुंच गया. लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन भुवनेश्वर की गेंद पर शाहरुख (26) कप्तान विलियम्सन को कैच थमा बैठे, जिससे उनके और लिविंगस्टोन के बीच 49 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.

16.1 ओवरों के बाद पंजाब ने पांच विकेट खोकर 132 रन बनाए. सातवें नंबर पर आए ओडियन स्मिथ ने लिविंगस्टोन के साथ धुआंधार बल्लेबाजी की. लेकिन 19वां ओवर फेंकने आए भुवनेश्वर की गेंद पर लिविंगस्टोन पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 33 गेंदों में 60 रन बनाकर कैच आउट हो गए.

20वां ओवर डालने आए उमरान ने बिना रन दिए तीन विकेट लिए, उन्होंने स्मिथ (13), राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा को भी बिना खाता खोले ही बोल्ड कर दिया. हैट्रिक गेंद पर अर्शदीप सिंह ने बल्ले से गेंद को खेला, लेकिन रन आउट हो गए, जिससे पंजाब टीम 20 ओवरों में 151 रनों पर ढेर हो गई. अब हैदराबाद को जीतने के लिए 152 रन बनाने होंगे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
-->
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change