मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 18वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस ( MI) की टीम आमने सामने होगी. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा. आरसीबी की टीम इस समय शानदार लय में है. उसने तीन में से दो मैच जीते हैं. आरसीबी अंक तालिका में 5वें नंबर पर है. उसने एक मुकाबला अभी तक गंवाया है.मुंबई की टीम अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई है. पिछले तीनों मैचों में उस हार का सामना करना पड़ा. अंक तालिका में मुंबई 9वें नंबर पर है. IPL 2022, CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला
बता दें कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कमान जहां युवा रोहित शर्मा के हाथों में है, वहीं आरसीबी की अगुवाई फाफ डु प्लेसी कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद लचर रहा है, जो टीम की सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है. मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. रोहित शर्मा की टीम में सूर्यकुमार यादव के आने से बल्लेबाजी मजबूत हुई है. दिग्गज आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के आने से आरसीबी की टीम को और मजबूती मिली है. ग्लेन मैक्सवेल टीम में शेरफेन रदरफोर्ड की जगह ले सकते हैं. आज मुंबई को हराकर फाफ डु प्लेसिस की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने की होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज और अकाश दीप.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, किरोन पोलार्ड, फेबियन एलेन, मुरुगन अश्विन, टायमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह और बेसिल थंपी.