IPL 2022, DC vs RR Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें दिल्ली और राजस्थान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

दोनों ही टीमें दिग्गज खिलाड़‍ियों से भरी पड़ी है, जिसे देखते हुए हाई वोल्टेज मुकाबले की उम्‍मीद है. राजस्थान रॉयल्‍स ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्‍स को 6 विकेट से हराया और दिल्‍ली के खिलाफ वो इसी विजयी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए हर मुकाबला अब करो या मरो की स्थिति का है.

दिल्ली और राजस्थान (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 58वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाय पाटिल स्टेडिय़म (DY Patil Stadium) में खेला जाएगा. अंक तालिका में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम फिलहाल तीसरे स्‍थान पर है. वहीं, दिल्‍ली कैपिटल्‍स पांचवें नंबर पर है. इस सीजन में राजस्थान के 11 मैच में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं. वहीं, दिल्ली के 10 अंक हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे अगले तीनों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. वहीं, राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे 3 में से 2 मैच जीतने होंगे. IPL 2022 Points Table: दिल्ली को हराकर अंक तालिका में 7वें नंबर पहुंची सीएसके, यहां देखें किस टीम की क्या है वर्तमान स्थिति

दोनों ही टीमें दिग्गज खिलाड़‍ियों से भरी पड़ी है, जिसे देखते हुए हाई वोल्टेज मुकाबले की उम्‍मीद है. राजस्थान रॉयल्‍स ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्‍स को 6 विकेट से हराया और दिल्‍ली के खिलाफ वो इसी विजयी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए हर मुकाबला अब करो या मरो की स्थिति का है.

बता दें कि इस महामुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की कमान जहां संजू सैमसन के हाथों में है, वहीं की दिल्ली अगुवाई ऋषभ पंत कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

डीवाय पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अनुकूल है. मैच के दौरान ओस की भूमिका अहम रहती है. मैदान की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड होने के कारण बल्लेबाजों को रन बनाना आसान होता है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

राजस्‍थान रॉयल्‍स: यशस्‍वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्‍तान), देवदत्‍त पडिक्‍कल, रियान पराग, जिमी नीशम, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्‍ट, प्रसिद्ध कृष्‍णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन.

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, ललित यादव, मिशेल मार्श,अक्षर पटेल.

Share Now

संबंधित खबरें

Rishabh Pant Milestone: ऋषभ पंत का सिडनी में जलवा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट में धमाकेदार पारियों से तोड़े कई रिकार्ड्स, डाले इसपर एक नजर

Most Runs in BGT 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसने बल्ले से किया धमाल! जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

Australia vs India, 5th Test Day 3 Live Streaming In India: तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में होगा शुरू, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 5th Test Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन के खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\