मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज दो बड़े मुकाबले खेले जाने वाले हैं. शाम को दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) पर शाम 7:30 बजे शुरू होगा. दिल्ली ने पिछले मैच में केकेआर (KKR) को 44 रनों से हराया था, जबकि फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी को पिछले मैच में सीएसके (CSK) के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
बता दें कि इस महामुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कमान जहां ऋषभ पंत के हाथों में है, वहीं आरसीबी की अगुवाई फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर यह है कि प्रमुख ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने नेट्स पर अभ्यास करना शुरू किया और उनके आज के मैच में खेलने की संभावनाएं हैं. वहीं आरसीबी को अपने प्रमुख गेंदबाज हर्षल पटेल का रिप्लेसमेंट खोजना होगा. हर्षल पटेल की जगह भरने के लिए सिद्धार्थ कौल को मजबूत दावेदार माना जा रहा है.
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार रही है. यहां पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है और छोटी बाउंड्री से बल्लेबाजों का काम ज्यादा आसान हो जाता है. यह मैच शाम को होगा तो ओस बड़ी भूमिका जरूर निभाएगी. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी. वानखेड़े स्टेडियम की आउट फील्ड बहुत तेज है तो यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), ललित यादव, सरफराज खान, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान और खलील अहमद.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, सुयष प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वनिंदु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.