मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का शेड्यूल का ऐलान रविवार को कर दिया गया हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च से होगी. पहला मुकाबला सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े (Wankhede) में खेला जाएगा. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (DC) इस बार आईपीएल में अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछले आईपीएल में दिल्ली की टीम ने क्वालीफायर-2 तक का सफर किया था और केकेआर के हाथों शिकस्त के चलते फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी. IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, पहला मैच 26 मार्च को CSK और KKR के बीच मुंबई के वॉनखेड़े स्टेडियम में होगा
आईपीएल 2021 में दिल्ली की अगुवाई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने की थी और अब वह एक बार फिर टीम की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आईपीएल 2022 में दिल्ली अपना पहला मैच 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. मुंबई और पुणे में 65 दिनों में कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. लीग ने एक बयान में कहा कि कुल मिलाकर 20-20 मैच वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में, 15-15 मैच ब्रेबोर्न और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में होंगे.
आईपीएल 2022 के ग्रुप
ग्रुप ए | ग्रूप बी |
मुंबई इंडियन्स | चेन्नई सुपर किंग्स |
कोलकाता नाइट राइडर्स | सनराइजर्स हैदराबाद |
राजस्थान रॉयल्स | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर |
दिल्ली कैपिटल्स | पंजाब किंग्स |
लखनऊ सुपर जायंट्स | गुजरात टाइटन्स |
इस बार आईपीएल में 10 टीमें खिताबी के लिए आपस में भिड़ेंगी. ऐसे में सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. दिल्ली कैपिटल्स को ग्रुप ए में चौथे नंबर पर जगह मिली है. नए नियमों के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स अपने ग्रुप की टीमों के साथ दो-दो मैचों में टकराएगी. डीसी का ग्रुप बी की नंबर चार टीम पंजाब किंग्स के साथ दो बार भिड़ेगी। वहीं, दिल्ली की ग्रुप बी की बाकी टीमों के साथ एक-एक बार टक्कर होगी.
दिल्ली कैपिटल्स का पूरा शेड्यूल
तारीख बनाम समय वेन्यू
27 मार्च मुंबई इंडियंस 03:30 बजे ब्रेबोन स्टेडियम
02 अप्रैल गुजरात टाइटन्स 07:30 बजे एमसीए स्टेडियम, पुणे
07 अप्रैल लखनऊ सुपर जायंट्स 07:30 बजे डीवाय पाटिल स्टेडियम
10 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स 03:30 बजे ब्रेबोन स्टेडियम
16 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर 07:30 बजे वानखेड़े स्टेडिय
20 अप्रैल पंजाब किंग्स 07:30 बजे एमसीए स्टेडियम, पुणे
22 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स 07:30 बजे एमसीए स्टेडियम, पुणे
28 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स 07:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम
01 मई लखनऊ सुपर जायंट्स 03:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम
05 मई सनराइजर्स हैदराबाद 07:30 बजे ब्रेबोन स्टेडियम
08 मई चेन्नई सुपर किंग्स 03:30 बजे डीवाय पाटिल स्टेडियम
11 मई राजस्थान रॉयल्स 07:30 बजे डीवाय पाटिल स्टेडियम
16 मई पंजाब किंग्स 07:30 बजे डीवाय पाटिल स्टेडियम
21 मई मुंबई इंडियंस 07:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया, डेविड वॉर्नर, कमलेश नागरकोटी, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हेबरमिचेल मार्श, केएस भरत, मनदीप सिंह, खलील अहमद, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी, टिम सीफर्ट, विकी ओस्तवाल, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश धुल