नई दिल्ली, 14 मार्च: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के छठवें मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के साथ है. आज के मुकाबले में अगर वॉर्नर का बल्ला चलता है तो वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ देंगे.
बता दें कि देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में शिखर धवन ने 177 मैच खेलते हुए 176 पारियों में 34.8 की एवरेज से 5282 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम दो शतक और 42 अर्धशतक दर्ज है. वहीं रोहित शर्मा ने देश की इस मशहूर लीग में अबतक 202 मैच खेलते हुए 197 पारियों में 31.3 की एवरेज से 5292 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 39 अर्धशतक दर्ज है.
वहीं बात करें डेविड वॉर्नर के बारे में तो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अबतक महज 143 मैच खेलते हुए 143 पारियों में 42.4 की एवरेज से 5257 रन बना लिए हैं. वॉर्नर के बल्ले से अगर आज 26 रन निकलते हैं तो वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में धवन को पीछे छोड़ देंगे. वहीं उनके बल्ले से अगर 36 रन और निकलते हैं तो वह धवन के साथ-साथ आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ देंगे.