IPL 2021, RCB vs SRH, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें आरसीबी और हैदराबाद की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
आरसीबी बनाम हैदराबाद (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 52वें मुकाबले में आज आरसीबी (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच कांटे की टक्कर होगी. यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से अबु धाबी (Abu Dhabi) में खेला जाएगा. 16 अंकों के साथ आरसीबी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. इस सीजन में हैदराबाद ने निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत वो प्लेऑफ की रेस से काफी पहले ही बाहर हो गए हैं. हैदराबाद 12 मैचों में से केवल दो मैच ही जीते है और वह तालिका में अंतिम स्थान पर है. IPL 2021, KKR vs RR: प्लेऑफ की दौड़ में आगे रहने के लिये केकेआर की निगाहें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी जीत पर

बता दें कि इस महामुकाबले में आरसीबी की कमान जहां विराट कोहली के कंधों पर है. वहीं हैदराबाद की अगुवाई केन विलियमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

आईपीएल 2021 में कुल 56 लीग मैच होने हैं. इनमें से 51 मैच हो चुके हैं. 51 मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स 20, चेन्नई सुपरकिंग्स 18 और रॉयल चैलेंजर्स 16 अंक लेकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी हैं. आरसीबी की नजर इस मुकाबले में जीत हासिल करके अंक तालिका में टॉप 2 में फिनिश करने पर होगी. ऐसा करने पर आरसीबी को फाइनल में जाने के लिए एक अतिरिक्त मौका मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये सम्मान बचाने की लड़ाई है.

अबू धाबी की पिच पर एक बार फिर बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है. अबुधाबी में 170 से ज्यादा का स्कोर बेहतर माना जाता हैं. 10 ओवरों के बाद विकेट से तेज गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिल सकती है. मिडिल ओवरों में स्पिनरों को अच्छी मदद मिल सकती हैं. बता दें कि आरसीबी इस मैदान पर एक मैच खेल चुकी है. ऐसे में उसे परिस्थितियों का अंदाजा हैं. हैदराबाद यहां अपना पहला मैच खेलेगी.

आरसीबी

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन/वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

सनराइजर्स हैदराबाद

केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा/मनीष पांडे, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल.