IPL 2021 Qualifier 1, CSK vs DC: ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ समेत दिल्ली के इन पांच खिलाड़ियों के पास आज इतिहास रचने का मौका
दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Instagram/ Delhi Capitals)

अबू धाबी, 10 अक्टूबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का पहला क्वालीफायर मुकाबला रविवार यानी आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच शाम 7.30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में दिल्ली के पांच बड़े खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका है. दरअसल डीसी के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत समेत पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल एवं मार्कस स्टोइनिस का बल्ला दुबई में चला तो वो कई दिग्गजों को देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. ऐसे में बात करें ये स्टार खिलाड़ी किन दिग्गजों को आज पछाड़ने वाले हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

ऋषभ पंत (Rishabh Pant):

दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत अगर आज चेन्नई के खिलाफ 45 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शॉन मार्श (2477) और स्टीव स्मिथ 2485 को पीछे छोड़ देंगे. पंत के नाम आईपीएल में फिलहाल 82 मैच की 82 पारियों में 2441 रन दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: वीरेंदर सहवाग ने मुंबई इंडियंस को दी ये खास सलाह, इन खिलाड़ियों को अगले ऑक्शन में रिटेन करने को कहा

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer):

डीसी के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला आज दुबई में चलता है तो वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (2385) और भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (2386) को पीछे छोड़ देंगे. अय्यर के नाम आईपीएल में फिलहाल 2344 रन दर्ज हैं. अय्यर को इन दोनों खिलाड़ियों को पछाड़ने के लिए आज 43 रन बनाने होंगे.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw):

इस लिस्ट में तीसरा नाम डीसी के मौजूदा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का आता है. शॉ के बल्ले से अगर आज 65 रन निकलते हैं तो वह केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (1291) को आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. शॉ के नाम आईपीएल में फिलहाल 1227 रन दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Qualifier 1, CSK vs DC: सीएसके के खिलाफ ऋषभ पंत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना देंगे ये अनोखा रिकॉर्ड

अक्षर पटेल (Axar Patel):

भारतीय स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने आईपीएल में अबतक 107 मैच खेलते हुए 76 पारियों में 17.38 की एवरेज से 939 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर पटेल के बल्ले से आज 62 रन निकलते हैं तो वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कैमरून व्हाइट (954), एंड्रयू साइमंड्स (974), एल्बी मोर्केल (974), वेणुगोपाल राव (985) और मोइसेस हेनरिक्स (1000) को पीछे छोड़ देंगे.

मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis):

इस लिस्ट में पांचवां एवं आखिरी नाम मार्कस स्टोइनिस का आता है. स्टोइनिस अगर आज 31 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में बेन स्टोक्स (920) और सुनील नरेन (926) को पीछे छोड़ देंगे. आईपीएल में स्टोइनिस के नाम फिलहाल 896 रन दर्ज है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Qualifier 1, CSK vs DC: सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड

बात करें मार्कस स्टोइनिस के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 55 मैच खेलते हुए 48 पारियों में 28.0 की एवरेज से 896 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम चार अर्धशतकीय पारियां दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी के दौरान इतने ही मुकाबलों की 45 पारियों में 32.3 की एवरेज से 30 सफलता प्राप्त की है.