IPL 2021: प्रज्ञान ओझा ने सीएसके की कप्तानी को लेकर दी बड़ी प्रक्रिया, एमएस धोनी के बाद इस SRH के खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते हैं
महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: IANS)

मुंबई: एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद सीएसके का कमान किसको मिलेगा इस बार को लेकर माथा-पच्ची चल रही हैं. इस रेस में सीएसके (CSK) के कई खिलाड़ी है. इसको लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि एमएस धोनी के बाद सीएसके का अगला कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को बनाया जाना चाहिए. ओझा के मुताबिक जडेजा को उप कप्तान बनाना चाहिए.  IPL 2021: एमएस धोनी के बाद ये खिलाड़ी बन सकते हैं CSK के कप्तान

आईपीएल में फिलहाल धोनी की कप्तानी में सीएसके बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. वो पिछले 6 में से 5 मैच जीत जीतकर अंक तालिका में टॉप पर बनी है. इतना ही नहीं धोनी की कप्तानी में सीएसके लीग की दूसरी सबसे सफल टीम भी है. सीएसके 3 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है.

पूर्व गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने कहा कि रवींद्र जडेजा को टीम का उप-कप्तान बनाना चाहिए और वो धोनी के उत्तराधिकारी बनने के प्रबल दावेदार हैं. लेकिन अगर आप कप्तानी की बात करेंगे तो केन केन विलियमसन को छोड़कर कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता.” फिलहाल केन एसआरएच टीम का हिस्सा हैं. इस पर ओझा ने कहा कि, ” उस टीम में उनका उपयोग उतना नहीं हो पा रहा, जितना होना चाहिए. लेकिन अगले साल मेगा ऑक्शन है. अगर एमएस धोनी खेलते हैं तब तो कोई बात नहीं लेकिन नहीं खेलते हैं तो फिर केन विलियमसन को कप्तान बनाने के लिए लाना चाहिए.”

बता दें कि केन विलियमसन आईपीएल में अपनी जबरदस्त कप्तानी से सबको प्रभावित कर चुके हैं. आईपीएल 2018 में उन्होंने डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की थी और टीम को फाइनल तक लेकर गए थे. इस सीजन के शुरुआत में केन विलियमसन चोटिल होने के कारण कुछ मैच नहीं खेला था, पर अब उनका बल्ला चल रहा हैं.