IPL 2021: पियूष चावला ने टी20 क्रिकेट में बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
पियूष चावला (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 55वां मुकाबला शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच अबू धाबी में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने हैदराबाद को 42 रनों से करारी शिकस्त दी. बता दें इस बड़ी जीत के बावजूद मुंबई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकामयाब रही. इस मैच में मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाज पियूष चावला (Piyush Chawla) ने टी20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया हैं. IPL 2021: आईपीएल इतिहास में इन टीमों ने मचाया है कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा बार 200 रन

टी20 क्रिकेट में पियूष चावला अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. चावला ने ये कारनामा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया. पियूष चावला ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू किया. चावला ने मुंबई इंडियंस के लिए पहला मैच खेलते हुए 9वें ओवर में मोहम्मद नबी का विकेट निकाला और इसके साथ ही वो भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

टी20 क्रिकेट में पियूष चावला ने 250 मैचों में 263 विकेट चटकाए हैं. पियूष चावला ने इस मामले में अमित मिश्रा को पीछे छोड़ दिया. अमित मिश्रा ने 236 मैचों में 262 विकेट झटके हैं. अब चावला के 250 मैच भी पूरे हो गए हैं.

शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए और जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठ विकेट खोकर 193 रन ही बना पाई. इस जीत के बावजूद मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में जगह बनाने का सपना भी टूट गया. मुंबई का नेट रन रेट भी माइनस में था और इसी वजह से मुंबई टॉप 4 में जगह बनाने में सफल नहीं हुई. इस मैच में ईशान किशन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और महज 16 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। ईशान ने 32 गेंद पर 11 चौके और चार छक्के की मदद से 84 रनों की तूफानी पारी खेली और टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में आ गए हैं. ये टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज़ हैं.