IPL 2021 KKR vs MI: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के पास विराट कोहली-सुरेश रैना को पीछे छोड़ने का मौका, मैच में बन सकते कई रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

चेन्नई: आईपीएल (IPL) 2021 का पांचवा मैच कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मंगलवार को चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम (MA Chidambaram) में  खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस को पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी तरफ केकेआर ने एसआरएच (SRH) को हराकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हैं.  Rohit Sharma Dance Video: मराठी गाने पर जमकर थिरके मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने किया धमाल

आईपीएल में अब हर मैच में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. ऐसे में इस मैच की बात करें तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पास कई शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास भी आज मौका हैं विराट कोहली (Virat Kohli) और सुरेश रैना (Suresh Raina) के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का. सोमवार को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने एक नया रिकॉर्ड बनाया. संजू सैमसन ने बतौर कप्तान अपने पहले मैच में शतक जड़ा. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने साल 2018 में केकेआर के खिलाफ 93 रनों की पारी खेली थी.

एक नजर मैच में बनने वाले संभावित रिकार्ड्स पर-

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के पास इस मैच में अर्धशतक लगाकर सुरेश रैना और विराट कोहली के 39 अर्धशतक को पीछे छोड़ने का शानदार मौका हैं. अगर आज के मैच में रोहित शर्मा अर्धशतक लगाते हैं, तो वह अर्धशतक लगाने के मामले पर डेविड वॉर्नर, शिखर धवन के बाद तीसरे स्थान पर आ जाएंगे.

मुंबई इंडियंस के विस्फोटक कीरोन पोलार्ड ने अगर इस मैच में 2 छक्के लगाते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे कर लेंगे और आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले छठे बल्लेबाज बनेंगे. उनसे पहले ये करनामा गेल, डीविलियर्स, धोनी, विराट और रोहित कर चुके हैं.

केकेआर के बल्लेबाज करुण नायर ने अगर इस मैच में 20 रन बनाते हैं, तो वह अपने आईपीएल करियर के 1500 रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले  पूरे करने वाले 54वें बल्लेबाज बन जाएंगे.

मुंबई इंडियंस के आल राउंडर क्रुनाल पांड्या 3 विकेट दूर हैं अपने आईपीएल के 50 विकेट से. अगर उन्होंने इस मैच में 3 विकेट ले लिए तो ऐसा करने वाले  52वें गेंदबाज बन जाएंगे.

केकेआर के सबसे खतरनाक गेंदबाज सुनील नारायण आईपीएल में अब तक 6 बार फोर विकेट हॉल ले चुके हैं. अगर नारायण इस मैच में भी फोर विकेट हॉल हासिल करते हैं, तो वह पूर्व मुंबई इंडियन के गेंदबाज लसिथ मलिंगा के 6 फोर विकेट हॉल को पीछे छोड़ देंगे और आईपीएल में सबसे ज्यादा फोर विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.