IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में इन दिग्‍गज खिलाड़ियों का खेलना मुश्‍किल, देखिए पूरी लिस्‍ट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Photo Credits: IANS)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की तैयारी की जा रही है. बीसीसीआई (BCCI) ऐलान कर चुका है कि आईपीएल 14 के शेष मैच यूएई (UAE) में आयोजित कराए जाएंगे. आईपीएल के शेड्यूल और तारीकों का सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल के बचे हुए मैच यूएई के तीन स्‍टेडियम शारजाह (Sharjah), दुबई (Dubai) और अबु धाबी (Abu Dhabi) में खेले जाएंगे. दूसरे फेज में कई ऐसे दिग्‍गज खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2021 के पहले फेज में तो खेले थे, लेकिन दूसरे फेज में इनका खेलना मुश्‍किल नजर आ रहा है. IPL 2021: इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के दूसरे चरण में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहीं ये बातें

बता दें कि आईपीएल 2021 के दूसरे फेज 2 में जिन बड़े खिलाड़ियों के आने पर संदेह है, उसमें सबसे बड़ा नाम कोलकाता नाइटराइडर्स के पैट कमिंस का है. पैट कमिंस को केकेआर ने मोटी रकम देकर अपने साथ किया था. इस लिस्ट में जोस बटलर भी हैं.

दूसरे चरण में इन दिग्‍गज खिलाड़ियों का खेलना मुश्‍किल

पैट कमिंस

केकेआर ने पैट कमिंस को मोटी रकम देकर अपनी टीम में लिया था. पिछले आईपीएल में उन्होंने ज्‍यादा कुछ नहीं किया था, वहीं आईपीएल 2021 में भी पैट कमिंस की वो धार नहीं दिखी, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं. पैट कमिंस का आईपीएल के दूसरे चरण में खेलना मुश्किल ही लग रहा हैं.

स्‍टीव स्‍मिथ

स्‍टीव स्‍मिथ को इस साल दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, इससे पहले वे राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान थे. स्‍टीव स्‍मिथ टी20 विश्‍व कप भी खेलने के बारे में विचार करने की बात कह रहे हैं, ऐसे में बहुत मुश्‍किल है कि वे आईपीएल खेलने पहुंचें.

बेन स्‍टोक्‍स

इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजने की बात कही है. राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए मुश्‍किल ये है कि बेन स्‍टोक्‍स भी उनके लिए उपलब्‍ध नहीं हो पाएंगे. बेन स्‍टोक्‍स एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं और वे चोट के कारण आईपीएल 2021 के पहले फेज में भी अपनी टीम के लिए मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन वे लगातार टीम के साथ बने रहे.

इयॉन मोर्गन

अगर इंग्‍लैंड अपने खिलाड़ियों को भेजने से मना करता है तो केकेआर के कप्‍तान इयॉन मोर्गन भी न आने वाले खिलाड़ियों की लिस्‍ट में शामिल हो जाएंगे. ऐसे में केकेआर को अपना नया कप्‍तान भी चुनना होगा. आईपीएल 2020 के बीच में ही दिनेश कार्तिक के कप्‍तानी छोड़ने के बाद इयॉन मोर्गन को कप्‍तान बनाया गया था. इस लिस्‍ट में जॉनी बेयरस्‍टो, सैम करन और मोईन अली का नाम शामिल है.