IPL 2021: विराट कोहली के बाद ये खिलाड़ी बन सकते हैं आरसीबी के अगले कप्तान, यहां देखें पूरी लिस्ट
आरसीबी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है. विराट कोहली ने 19 सितंबर को इसकी पुष्टि की. विराट कोहली ने कुछ दिन पहले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद टीम इंडिया (Team India) की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी.  विराट 7 साल से आरसीबी के कप्तान हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में यह फ्रेंचाइजी टीम एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. IPL 2021, KKR vs SRH: केकेआर के खिलाफ 150 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंदबाजी करते नजर आए उमरान मलिक, देखें वीडियो

विराट कोहली 2013 में आरसीबी की कप्तानी संभाली थी. उनकी अगुवाई में आरसीबी आज तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. उन्होंने अभी तक 199 मुकाबले खेले हैं और 6076 रन बनाए हैं. उनके नाम 5 शतक और 40 अर्धशतक हैं.कप्तानी की बात करें तो विराट ने आईपीएल में अब तक 132 मैचों में टीम की कप्तानी की है. इनमें से 60 में आरसीबी को जीत मिली है,जबकि 65 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है.

ये धुरंधर बन सकते हैं आरसीबी के अगले कप्तान-

एबी डिविलियर्स

आरसीबी को अगले साल एक नया कप्तान मिलेगा, जिसके लिए कई खिलाड़ी इस रेस में हैं. इस पद के लिए सबसे बड़े दावेदार एबी डिविलियर्स हैं. एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी की है और 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक टीम को लेके गए हैं. एबी डिविलियर्स बढ़िया कप्तान हैं. ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि एबी डिविलियर्स आरसीबी के अगले कप्तान हो सकते हैं.

देवदत्त पडिक्कल

आरसीबी के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी कप्तानी की रेस में बने हुए हैं. आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का रिकॉर्ड काफी बढ़िया रहा हैं. आरसीबी देवदत्त पडिक्कल को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं.

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ग्लेन मैक्सवेल इससे पहले पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं. बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल मेलबर्न स्टार्स की भी कप्तानी कर चुके हैं. मैक्सवेल ने इस आईपीएल में आरसीबी के लिए 12 मैचों में 407 रन बनाए हैं. कप्तानी की रेस में ग्लेन मैक्सवेल भी बने हुए हैं. ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट आरसीबी की कमान दे सकती हैं.