मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज दो बेस्ट टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. सीएसके (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी. दोनों मौजूदा सीजन में अपना 13वां मुकाबला खेलेंगी. आईपीएल 2021 में सीएसके जबरजस्त फॉर्म में है और वह 12 मैचों में 9 जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी 12 मैचों में 9 जीत हासिल की है लेकिन खराब नेट रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर है. IPL 2021: पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
बता दें कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले में सीएसके की कमान जहां एमएस धोनी के हाथों में है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
सीएसके और दिल्ली इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगे. इससे पहले जब दोनों की टक्कर हुई थी, तब दिल्ली ने सीएसके को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. सीएसके के लिए स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है लेकिन बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी और रविन्द्र जडेजा अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं.
सीएसके और दिल्ली ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मुकाबले में में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से शिकस्त दी थी. दिल्ली कैपिटल्स के हौसले बुलंद हैं. दिल्ली के गेंदबाजों ने जबरदस्त छाप छोड़ी हैं. दूसरी तरफ, सीएसके को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
पिछले मैच में सीएसके ने ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और तेज गेंदबाज दीपक चाहर को आराम दिया था, लेकिन आज के मैच में दोनों की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. मिडिल ओवरों में स्पिनर उपयोगी साबित हो सकते हैं. सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 24 बार मैच खेल चुकी है. सीएसके ने 15 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 9 मुकाबले में जीत मिली है.