मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर कोरोना की वजह से आईपीएल (IPL) को बीच में स्थगित नहीं किया गया होता तो फिर वो खुद टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने वाले थे. चहल ने आईपीएल 2021 से ब्रेक लेने की पूरी योजना बना ली थी. दरअसल चहल के माता-पिता कोरोना (Coronavirus) की चपेट में आ गए थे जिसके बाद चहल ने ये फैसला किया था. IPL 2021 KKR vs RCB: केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाने वाला मैच स्थगित, ये 3 खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित
चहल ने कहा कि उनके माता-पिता घर पर अकेले थे और उन्हें कोरोना हो गया था. 3 मई को वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए और इसके एक दिन बाद ही आईपीएल को सस्पेंड कर दिया गया. चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ बायो-बबल में थे. चहल की मां तो ठीक हो गई थीं लेकिन उनके पिता का ऑक्सीजन लेवल नीचे आ गया था. यही वजह से युजवेंद्र चहल ठीक तरह से गेम पर फोकस नहीं कर पा रहे थे.
चहल ने कहा कि मेरे पिता का ऑक्सीजन लेवल 85-86 तक गिर गया था और हमें उन्हें हॉस्पिटल में शिफ्ट करना था. वो कल ही हॉस्पिटल से घर लौटे हैं लेकिन उनका रिजल्ट अभी भी पॉजिटिव है. अच्छी बात ये है कि ऑक्सीजन लेवल अब 95-96 पहुंच गया है जो हमारे लिए काफी राहत की बात है. उन्हें रिकवर होने में 7-10 दिन का समय लगेगा. युजवेंद्र चहल ने बताया जब आईपीएल के बबल में लगातार कोरोना के मामले सामने आने लगे तब उन्हें लगा था कि इसे पोस्टपोन करना पड़ेगा.
बता दें कि इस सीजन में चहल कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 4 ही विकेट चटकाए. युजवेंद्र चहल अब श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ जा सकते हैं. श्रीलंका में टीम इंडिया को टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है. चहर को अगर अगर इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलना है तो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा.