IPL 2021: दिल्‍ली कैपिटल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद को हुआ बड़ा फायदा, ये दिग्गज खिलाड़ी टीम में कर रहे है वापसी
दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: PTI)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरूआत यूएई में 19 सितंबर से होगी. आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से भिड़ेगी. आईपीएल के दूसरे चरण में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को काफी बड़ा फायदा हुआ हैं. IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए UAE पहुंची सीएसके की टीम, मुंबई इंडियंस के साथ होगा पहला मुकाबला

बता दें कि दूसरे चरण से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने अब फ्रेंचाइजी को उन खिलाड़‍ियों को लाने की अनुमति दे दी है, जिन्‍हें उन्‍होंने चोट के कारण टीम से बाहर जाना पड़ा था. बीसीसीआई के इस फैसले से श्रेयस अय्यर और टी नटराजन जैसे प्रमुख खिलाड़‍ियों की टीम में वापसी हुई हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजी को विकल्‍प के खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट 20 अगस्‍त तक जमा करना होगी.

श्रेयस अय्यर दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान हैं, लेकिन श्रेयस को इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बाएं कंधे में चोट लग गई थी. अप्रैल में अय्यर के कंधे की सर्जरी हुई थी. चोट के कारण ही श्रेयस आईपीएल के पहले हिस्से में भी नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था.

दूसरी तरफ, टी नटराजन की वापसी से हैदराबाद का हौसला बढ़ेगा. नटराजन को घुटने में चोट के कारण आईपीएल से बाहर होना पड़ा था. इस समय हैदराबाद अंक तालिका में आखिरी स्‍थान पर है. कई खिलाड़‍ियों ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से अपना नाम वापस लिया है.

मई में कोरोना की वजह से आईपीएल को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था. टूर्नामेंट के 60 में से 29 मुकाबले खेले जा चुके थे. बाकी 31 मैचों यूएई में खेले जाएंगे. आईपीए का 31वां मुकाबला दुबई में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. आरसीबी 7 जीत के बाद तीसरे स्थान पर हैं. मुंबई इंडियंस चौथे और राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर है.