मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा. दूसरे चरण के लिए टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से भिड़ेगी. वहीं टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के युवा गेंदबाज सिद्धार्थ मनिमारन (Siddharth Manimaran) आईपीएल से बाहर हो गए हैं. IPL 2021 के लिए इस तरह फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे है रोहित शर्मा, Quarantine के दौरान भी रख रहे सेहत का ध्यान (Video)
इस युवा खिलाड़ी को ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते वो उन्हें यूएई से वापस भारत आना पड़ेगा. दिल्ली ने उन्हें 20 लाख में खरीदा था. सिद्धार्थ बाएं हाथ के स्पिनर हैं और वो नेट प्रैक्टिस के दौरान बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. सिद्धार्थ मनिमारन के चोटिल होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने कुलवंत खेजरोलिया को उनकी जगह टीम में शामिल किया है.
सिद्धार्थ मनिमार तमिलनाडु के खिलाड़ी हैं. उन्होंने अबतक खेले गए 6 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 16 विकेट हासिल किए हैं. सिद्धार्थ दिल्ली से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में थे लेकिन वहां उन्हें मौका दिए बिना ही रिलीज कर दिया था और अब उनके पास जब दिल्ली की टीम से खेलने का मौका था तब उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उन्हें भारत वापस आना पड़ रहा हैं.
बता दें कि कोरोना के चलते 4 मई को स्थगित किए गए आईपीएल 2021 को अब सितंबर में दोबारा शुरू किया जा रहा है और इसका फाइनल अक्टूबर में होगा. आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अब 3 दिन शेष बचे हैं. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है.