नई दिल्ली. मुंबई (MI) के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल (IPL) के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉलय चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 172 रनों का टारगेट दिया है. उसके लिए एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और मोइन अली (Moeen Ali) ने अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की. डिविलियर्स (AB de Villiers) ने 75 और मोइन ने 50 रन बनाए. मुंबई के लिए लसिथ मलिंगा ने चार विकेट लिए. हालांकि डिविलियर्स (AB de Villiers) ने शुरुआत काफी धीमे की थी. उन्होंने अपने 50 रन बनाने में 41 गेंदों का सामना किया. उनके अलावा मोईन अली (Moeen Ali) ने 32 गेंदों में 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई ने एक बदलाव किया है. चोटिल अल्जारी जोसेफ के स्थान पर लसिथ मलिंगा को टीम में मौका दिया गया है. यह भी पढ़े-आईपीएल 2019: मुंबई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
WATCH: Moeen Ali packs a punch with 50(32) 🙌🙌
📽️📽️https://t.co/aipzr4EuiZ @RCBTweets pic.twitter.com/sqHUDjcB0r
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2019
Mr 360 is our key performer for the @RCBTweets innings for his knock of 75 off 51 deliveries 😎😎#MIvRCB pic.twitter.com/ZkpEeCK87Q
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2019
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली बैंगलोर (RCB) आईपीएल (IPL) के इतिहास में दूसरी ऐसी टीम है, जिसे लीग के शुरुआती छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बैंगलोर (RCB) से पहले दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) को 2013 में शुरुआती 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
WATCH: de Villiers delivers into the stands - Mr. 360
Full video here 📹📽️https://t.co/lvg6Wxczy2 @RCBTweets pic.twitter.com/SxFXfKPP90
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2019
बैंगलोर (RCB) ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को उसके घर में 8 विकेट से मात देकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है. वहीं, दूसरी तरफ मुंबई (MI) को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों चार विकेट से शिकस्त मिली है.