जयपुर. आईपीएल 2019 में आज गुरुवार (11 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. वैसे जयपुर राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है इसलिए दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद है.पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों के हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम महेंद्र सिह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ वापसी करना चाहेगी. बताना चाहते है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने आईपीएल 2019 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम आईपीएल (IPL) के इस सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है.
राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच जब कभी आईपीएल (IPL) मैच खेला गया तो सीएसके (CSK) की टीम राजस्थान रायल्स (RR) पर भारी पड़ी है. अब तक दोनों टीमों के बीच 21 मैच खेले गए हैं जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 और राजस्थान रॉयल्स 8 मैच जीतने में सफल रहा है. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच IPL मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा.
गौरतलब है कि राजस्थान रा़यल्स (RR) के होम ग्राउंड जयपुर (Jaipur) में भी खेले गए दोनों टीमों के बीच मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम भारी पड़ी है. दोनों टीमों के बीच जयपुर में अब तक 6 मैच खेले गए. इन 6 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 4 मुकाबले जीते वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 2 मैच जीतने सफल रही.