IPL 2019: आज विजेता टीम के साथ इन खिलाड़ियों की लगने वाली है लॉटरी, देखें किसे मिलेगा कितना पैसा
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के फाइनल मुकाबले में आज हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ है. बता दें कि दोनों ही टीमों ने अब तक आईपीएल के इतिहास में तीन-तीन बार खिताब अपने नाम किया हैं, वहीं आज का मुकाबला जीतने वाली टीम इस खिताब को अपने नाम करने वाली चौथी बार टीम बन जाएगी.

लगभग डेढ़ महीनें तक चले इस रोमांचक टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला है. ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों के मन में यह सवाल बार-बार उठ रहे होंगे की खिताब जीतने वाली टीम को कितनी राशि बतौर पुरस्कार दी जाएगी और हारने वाली टीम को क्या मिलेगा.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: रविवार को फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ

आपके इसी सवालों का जवाब हम लेकर आए हैं. जी हां आईपीएल 12 में खिताब जीतने वाली टीम मालामाल हो जाएगी. उसे आईपीएल ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये ईनामी राशि के रूप में दिए जाएंगे, वहीं खिताबी भिड़ंत में हारने वाली टीम भले ही ट्रॉफी पर कब्जा न कर सके लेकिन उसे भी 12.5 करोड़ रुपये ईनाम के रूप में दिए जाएंगे. तीसरे स्थान पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 10.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं चौथे पायदान पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 8.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इस तरह बीसीसीआई ईनाम के रूप में टीमों को कुल 51.5 करोड़ रुपये देगा.

वहीं इस पुरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता) को क्रमशः 10-10 लाख रुपये की ईनामी राशि दी जाएगी, वहीं टूर्नामेंट के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर और इमर्जिंग प्लेयर का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को भी 10-10 लाख रुपये बतौर पुरस्कार दिए जाएंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग में मिलने वाली पुरस्कार राशि रुपये में-

फाइनल विजेता टीम-                           20 करोड़

फाइनल उपविजेता टीम-                     12.5 करोड़

तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम-        10.5 करोड़ ( दिल्ली कैपिटल्स)

चौथे स्थान पर रहने वाली टीम-           8.5 करोड़ ( सनराइजर्स हैदराबाद)

ऑरेंज कैप विजेता खिलाड़ी-               10 लाख

पर्पल कैप विजेता खिलाड़ी-                  10 लाख

मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर-                         10 लाख

इमर्जिंग प्लेयर-                                       10 लाख