International Cricket: इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को 'गुड बाय' कह सकते हैं ये धुरंधर, लिस्ट इतने भारतीय दिग्गज शामिल
Retirement In 2024: इस साल क्रिकेट जगत में बड़ा झटका लग सकता हैं. कुछ बड़े धुरंधर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा से लेकर आर अश्विन तक के नाम शामिल हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जा रही हैं. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेलनी है. ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होने वाली हैं. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं.
इस साल क्रिकेट जगत में बड़ा झटका लग सकता हैं. कुछ बड़े धुरंधर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा से लेकर आर अश्विन तक के नाम शामिल हैं. T20I International Cricket: क्रिकेट इतिहास में इन दिग्गज खिलाड़ियों ने खेले हैं सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले, यहां देखें टॉप 5 की लिस्ट
ये धुरंधर खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 उनके करियर का आखिरी टी20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट हो सकता हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा कभी भी नियमित नहीं रहे. रोहित शर्मा के टेस्ट के आंकड़े भी ज्यादा अच्छे नहीं है. वर्तमान में रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन इस साल टीम इंडिया को बेहद कम वनडे मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल आखिरी बार नजर आएं.
अजिंक्य रहाणे: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे केवल टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं. टी20 और वनडे इंटरनेशनल खेले हुए 5 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर तो अजिंक्य रहाणे टेस्ट स्क्वाड में भी जगह नहीं मिल सकी. अजिंक्य रहाणे घरेलू क्रिकेट में भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में संभव है कि अजिंक्य रहाणे जल्द ही इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
शाकिब अल हसन: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन अब सांसद बन चुके है. यानी शाकिब अल हसन की राजनीतिक पारी शुरू हो चुकी है. वैसे तो शाकिब अल हसन की इच्छा चैपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने को है लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के बाद वह बांग्लादेश की टीम से नहीं खेले हैं. अब जब शाकिब अल हसन राजनीति में कदम रख चुके हैं तो समझा जा रहा है कि शायद वह अब जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
आर अश्विन: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर आर अश्विन टीम इंडिया में अपनी नियमित जगह नहीं बना पा रहे हैं. आर अश्विन लगातार टीम से अंदर-बाहर हो रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के पास रवींद्र जडेजा हैं तो वनडे और टी20 में तो स्पिन गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की भरमार है. वैसे आर अश्विन भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी आर अश्विन का चयन हुआ है लेकिन इसके बाद उनके हिस्से मैचों की संख्या न के बराबर रहने वाली है. ऐसे में संभव है कि आर अश्विन भी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
चेतेश्वर पुजारा: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह न मिलना इस बात का इशारा था कि अब टीम इंडिया उन्हें भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं कर रही है. हालांकि इसका करारा जवाब चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जमाकर दिया है. लेकिन चेतेश्वर पुजारा का यह दोहरा शतक झारखंड जैसी कमजोर टीम के सामने आया है. ऐसे में इस साल के अंत तकचेतेश्वर पुजारा भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते है.