Indian Test Captain: रोहित शर्मा की जगह ये दिग्गज बन सकते हैं टेस्ट कप्तान, देखें लिस्ट में कौन-कौन धुरंधर हैं शामिल
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की करारी हार के मद्देनजर, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया की टेस्ट कप्तान (Rohit Sharma Captain) के रूप में हटाने को लेकर चर्चाएं जमकर हो रहीं हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला करने के बाद 2022 में रोहित को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था.

अपनी कप्तानी में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में ले जाने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही अच्छा प्रदर्शन करने में फ्लॉप रहे. इस हार ने आईसीसी खिताब के लिए टीम इंडिया के लंबे इंतजार को और बढ़ा दिया है. Duleep Trophy 2023: विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन नहीं खेलेंगे दिलीप ट्रॉफी! क्या अब टीम इंडिया में होंगे शामिल

ये दिग्गज बन सकते हैं अगला टेस्ट कप्तान

 

अजिंक्य रहाणे

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 89 और 46 रन के साथ एक साल से अधिक समय तक बाहर रहने के बाद टेस्ट टीम में सफल वापसी की है. अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते भारत फॉलोऑन से बच गया.

डब्ल्यूटीसी के फाइनल में रन बनाने के बाद, अजिंक्य रहाणे का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हैं. अजिंक्य रहाणे के टेस्ट करियर की यह दूसरी पारी होगी, यहां से उनका टेस्ट करियर यहां से आगे बढ़ना चाहिए. अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम के नए कप्तान भी बन सकते हैं क्योंकि अगर चयनकर्ता रोहित से आगे बढ़ने का फैसला करते हैं तो वह एक बेहतर विकल्प होंगे.

अजिंक्य रहाणे के कप्तान रहते हुए टीम इंडिया ने 4 टेस्ट जीते हैं और 2 ड्रॉ हुए हैं. अजिंक्य रहाणे के कार्यकाल में टीम इंडिया एक भी टेस्ट नहीं हारा है, जिसमें 2020/21 दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में यादगार सीरीज जीत भी शामिल है.

ऋषभ पंत

बता दें कि विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस रेस में बने हुए हैं. इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतकों ने ऋषभ पंत को यकीनन वर्तमान में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज बना दिया है. भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में ऋषभ पंत रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं. जून 2022 में, केएल राहुल शर्मा के चोटिल होने की वजह से ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का कप्तान बनाया गया था.

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने इंटरनेशनल स्तर पर टीम इंडिया का नेतृत्व अभी तक नहीं किया है, लेकिन श्रेयस अय्यर कप्तानी के लिए नए नहीं हैं. श्रेयस अय्यर घरेलू सर्किट के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग में टीमों का नेतृत्व कर चुके है. श्रेयस अय्यर ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया और जल्द ही चोटिल होने से पहले टीम के महत्वपूर्ण सदस्य बन गए. श्रेयस अय्यर के ठीक होते ही टेस्ट टीम में वापसी की संभावना है.

महज 23 वर्ष की आयु में श्रेयस अय्यर को आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने अपना कप्तान नियुक्त किया था. इसके बाद साल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें साइन किया और उन्हें अपना कप्तान बनाया.