Indian Cricket Team: श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के बाद भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) फिलहाल रेस्ट मोड में है. हालांकि कुछ खिलाड़ी अगले महीने होने वाली दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में नजर आने वाले हैं. टीम इंडिया (Team India) को अब अपना अगला सीरीज सितंबर में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के खिलाफ खेलना हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) से भी मुकाबला होगा.
अभी भले ही टीम इंडिया एक्शन ना हो, लेकिन सितंबर से आखिर से लगातार मुकाबले होने हैं और वो अगले साल तक जारी रहेंगे. टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले तक का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है. Virat Kohli Bowling Milestone: विराट कोहली ने गेंदबाजी में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, एक दशक में भी नहीं तोड़ पाया कोई गेंदबाज
इन टीमों से होने हैं मुकाबले
सितंबर से लेकर अगले साल मार्च तक टीम इंडिया को लगातार टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी हैं. इसमें बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों से टीम इंडिया का मुकाबला होना हैं. करीब एक महीने से भी ज्यादा समय के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में होगा, इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में शुरू होगा.
ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से काफी अहम मानी जा रही हैं. टेस्ट मैचों के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज 6 अक्टूबर को ग्वालियर में शुरू होगी. इसके बाद दूसरा और तीसरा मुकाबला 9 और 12 अक्टूबर को नई दिल्ली और हैदराबाद में मुकाबले खेले जाने हैं.
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना टीम इंडिया खेलेगी टी20 सीरीज
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिए काफी ज्यादा अहम साबित हो सकती है. इस सीरीज में टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर खेलेगी. इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता हैं.
बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड से भी होनी है टेस्ट सीरीज
बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. इस सीरीज के मैच बेंगलुरु और पुणे में होने हैं. ये सीरीज भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत ही खेली जाएगी, इसलिए इस पर भी सभी की नजर होगी. न्यूजीलैंड की टीम पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन करती आ रही है, इसलिए ये सीरीज काफी रोचक और संघर्ष पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही है.
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में होगी असली परीक्षा
इसके बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी हैं. साउथ अफ्रीका जाकर वहां खेलना टीम इंडिया के लिए कभी भी आसान नहीं रहा है. इसलिए इस सीरीज में सीधे तौर पर परीक्षा होगी. यह सीरीज 8 नवंबर को डरबन में शुरू होगी, उसके बाद गेकेबरहा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में मैच खेले जायेंगे.
साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. इस सीरीज के मुकाबले एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे.
टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 19 सितंबर, 2024 (चेन्नई)
दूसरा टेस्ट: 27 सितंबर, 2024 (कानपुर)
पहला टी20 मैच: 6 अक्टूबर, 2024 (ग्वालियर)
दूसरा टी20 मैच: 9 अक्टूबर, 2024 (नई दिल्ली)
तीसरा टी20 मैच: 12 अक्टूबर, 2024 (हैदराबाद)
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 16 अक्टूबर, 2024 (बेंगलुरु)
दूसरा टेस्ट: 1 नवंबर, 2024 (पुणे)
साउथ अफ्रीका सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 मैच: 8 नवंबर, 2024 (डरबन)
दूसरा टी20 मैच: 11 नवंबर, 2024 (गकबरहा)
तीसरा टी20 मैच: 13 नवंबर, 2024 (सेंचुरियन)
चौथा टी20 मैच: 15 नवंबर, 2024 (जोहान्सबर्ग)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22 नवंबर, 2024 (पर्थ)
दूसरा टेस्ट: 6 दिसंबर, 2024 (एडिलेड)
तीसरा टेस्ट: 14 दिसंबर, 2024 (ब्रिस्बेन)
चौथा टेस्ट: 26 दिसंबर, 2024 (मेलबर्न)
पांचवां टेस्ट: 3 जनवरी, 2025 (सिडनी)
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 मैच: 22 जनवरी, 2025 (कोलकाता)
दूसरा टी20 मैच: 25 जनवरी, 2025 (चेन्नई)
तीसरा टी20 मैच: 28 जनवरी, 2025 (राजकोट)
चौथा टी20 मैच: 31 जनवरी, 2025 (पुणे)
पांचवां टी20 मैच: 2 फरवरी, 2025 (मुंबई)
पहला वनडे मैच: 6 फरवरी, 2025 (नागपुर)
दूसरा वनडे मैच: 9 फरवरी, 2025 (कटक)
तीसरा वनडे मैच: 12 फरवरी, 2025 (अहमदाबाद).