नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास लेने का ऐलान किया है. शनिवार को रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. भावुक अंदाज में उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही भावुक पल है. लेकिन यह सब खिलाड़ी के जिंदगी में आता है. उसे एक दिन रिटायर होना ही पड़ता है. पठान ने सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली की तारीफ करते हुए कहा कि मै एक छोटी जगह से हूं और मुझे इन महान जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला. जो मेरे लिए बड़ी बात हैं.
इरफान पठान ने रिटायरमेंट की घोषणा के दौरान उन्होंने अपने सभी टीम के सदस्यों, कोचों, सपॉर्ट स्टाफ और फैन्स का धन्यावाद किया. उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी साथियों, कोचों और स्पॉर्ट स्टाफ का शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा सपॉर्ट किया. अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए इरफान भावुक हो गए. यह भी पढ़े: इरफान पठान और हरभजन सिंह से पहले ये भारतीय क्रिकेटर भी फिल्मी परदे पर आजमा चुके हैं अपनी किस्मत
Indian cricketer Irfan Pathan announces retirement from all formats of cricket. (File pic) pic.twitter.com/X6NiBVhbCU
— ANI (@ANI) January 4, 2020
बता दें कि इरफान पठान ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर, 2012 को खेला था. जो टी-20 था. वहीं इरफान पठान के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए टेस्ट 29 मैच खेले और 31.57 की औसत से 1105 रन बनाए. जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. उनके नाम 32.26 की औसत से 100 विकेट हैं. जबकि बेस्ट बोलिंग 59 रन देकर 7 विकेट है. यदि टेस्ट की बात करे तो उन्होंने 2 बार 10 या उससे अधिक विकेट, 7 बार 5 विकेट और 2 बार 4 विकेट झटके हैं.
वहीं बात करें वनडे और टी-20 इंटरनैशनल करियर की तो वनडे करियर की तो इरफ़ान पठान ने 120 मैच में खेले और 23.39 की औसत से 1544 रन बनाए. टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 24 मैच में 172 रन बनाए और 28 विकेट लिए. जो एक खिलाड़ के लिए बड़ी बात हैं.