भारतीय क्रिकेट फैन्स को पहले टेस्ट मैच में जीत से ज्यादा ख़ुशी इस बात से होनी चाहिए
टीम इंडिया (Photo Credit-PTI)

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड ओवल मैदान पर टीम इंडिया ने मेजबान टीम को पहले टेस्ट मैच में धूल चटाकर शानदार जीत दर्ज की. विराट के वीरों ने पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीतकर आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने के अभियान की मजबूत नींव रखी. आस्ट्रेलिया 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 291 रन तक ही पहुंच पाया. आस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय चार विकेट पर 84 रन था और भारत की जीत चौथे दिन ही तय लग रही थी लेकिन इसके बाद अगले पांच विकेट के लिये 31, 41, 31, 41, 31 के अनुक्रम और आखिरी विकेट के लिये 32 रन की साझेदारी निभायी गयी जिससे भारत की जीत का इंतजार बढ़ा. मगर अंत में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की.

मैच जीतने के बाद भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘गेंदबाजों ने पहली पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया. हमने 250 रन बनाये थे और गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया. ऐसा रातों रात नहीं हुआ. उन्होंने इस पर काम किया. गेंदबाजी इकाई के तौर पर जब आप इस तरह का अनुशासन दिखाते हो तो आपको सफलता मिलती है.’’

यह भी पढ़े: भरतीय टीम की जीत पर कोच रवि शास्त्री की फिसली जुबान, अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल

मैच का सबसे बड़ा पॉजिटिव:

इस मैच की सबसे बड़ी बात यह रही कि टीम इंडिया कप्तान कोहली के फ्लॉप होने के बावजूद भी मैच जीत गई. टीम इंडिया कप्तान कोहली पर काफी निर्भर रहती हैं. कई बार कोहली ने अपने दम पर टीम इंडिया को मैच जिताया हैं. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया हैं.

तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन:

एडीलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने 14 विकेट लिए. यह कोहली के लिए अच्छी बात हैं. भारतीय टीम हमेशा से ही स्पिनरों पर ही निर्भर रहती हैं मगर इस मैच की दोनों परियों में शमी, बुमराह और इशांत शर्मा ने काफी प्रभावित किया हैं. हालांकि, अश्विन ने भी 6 विकेट झटके हैं.

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा.