India vs Australia: भरतीय टीम की जीत पर कोच रवि शास्त्री की फिसली जुबान, अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल
रवि शास्त्री ( प्रतीकात्मक तस्वीर ट्विटर )

India vs Australia 1st Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में जो बोला उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. जी हां इंटरव्यू के दौरान वह सुनील गावस्कर की एक सलाह पर कुछ ऐसा बोल गए, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. रवि शास्त्री ने टीम और खिलाड़ियों के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने इस मैच के रोमांच पर भी अपनी बात रखी. लेकिन इस दौरान उन्होंने हिंदी में कुछ अपशब्द भी कह दिए है. जिससे सोशल मीडिया पर वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

सुनील गावस्कर की सलाह के बाद रवि शास्त्री ने कहा कि वह हिंदी में कुछ कहना चाहते हैं. उन्होंने कहा, बिल्कुल नहीं छोड़ेगे, लेकिन इसके बाद जो उन्होंने कहा वह अपशब्द थे. उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. रवि शास्त्री ने कुछ ऐसी बात कही थी, जिसे हम यहां लिख नही सकते हैं.

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर नई पारी खेलने को तैयार, राजनीति नही इस क्षेत्र में आकर बड़े दिग्गजों को दे सकते हैं चुनौती

वहीं मैच के बाद कप्तान कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया की यह जीत टीम की मनोबल को बढ़ाएगी, इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढेगा. कप्तान कोहली ने बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जमकर प्रशंसा की. कप्तान कोहली ने गेदबाजों की भी जमकर प्रशंसा की. कप्तान कोहली ने कहा यह भरतीय टीम की संयुक्त रूप से जीत है.

ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया को भारत की ओर से जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसकी दूसरी पारी 291 रनों पर समाप्त कर मेजबान टीम को 31 रनों से हरा दिया. भारत की इस जीत में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई है.