Close
Search

Ind vs WI: BCCI ने पहले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का किया एलान, ऋषभ पंत करेंगे डेब्यू

टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज को धुल चटाने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से वेस्टइंडीज को वनडे सीरिज में रौदनें के लिए तैयार है.

क्रिकेट Rakesh Singh|
Ind vs WI: BCCI ने पहले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का किया एलान, ऋषभ पंत करेंगे डेब्यू
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: IANS)

Ind vs WI: टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज को धुल चटाने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से वेस्टइंडीज को वनडे सीरिज में रौदनें के लिए तैयार है. BCCI ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 अक्टूबर से शूरू होने पहले वनडे मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे गुवाहाटी में खेला जाएगा. नियमित भारतीय कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान इस मैच से वापसी कर रहे हैं. आपको हम बता दें कि इस वनडे सीरिज से पहले नियमित भारतीय कप्तान कोहली ने एशिया कप में ब्रेक लिया था.

टीम चयनकर्ताओं ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस सीरिज से वन-डे में डेब्यू करने का मौका दिया है. पंत को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है. जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के हाथों में होगी. इसके अलावा एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा को भी पहले वन-डे में मौका दिया गया है. वहीं तेज गेंदबाजी का अगुवाई उमेश यादव और मोहम्मद शमी के कंधो पर होगा.

टीम इंडिया के ओपनिंग की जिम्मेदारी शिखर धवन और रोहित शर्मा के कंधों पर सौंपी गई है. मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल के हाथ निराशा लगी हैं क्योंकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. तीसरे क्रम पर कप्तान कोहली और चौथे क्रम पर अंबाती रायुडू खेलते हुए नजर आ सकते हैं. पिच हिटर की जिम्मेदारी क्रमशः पंत और एमएस धोनी के उपर होगा.

स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के कंधों पर होगी. तेज गेंदबाजी का जिम्मा उमेश यादव और मोहम्मद शमी के कंधों पर रहेगा. अब यह मैच के समय ही पता चलेगा कि खलील अहमद को अंतिम एकादश में मौका मिलेगा या नहीं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change