India vs Sri Lanka Schedule 2024: 2024 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (2024 ICC T20 World Cup) में शानदार प्रदर्शन के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) श्रीलंका का दौरा करेगी. टीम इंडिया (Team India) का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू होने वाला था. लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है. टीम इंडिया इस साल जुलाई और अगस्त में वाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलेगी.
पुराने शेड्यूल के मुताबिक यह सीरीज 26 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन अब दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा. वनडे सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन पहला वनडे मैच अब 1 अगस्त की जगह 2 अगस्त को खेला जाएगा. टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले पल्लेकेले स्टेडियम और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. Yashasvi Jaiswal Half Century: यशस्वी जयसवाल ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, जिम्बाब्वे की टीम को पहले विकेट की तलाश
देखें नया शेड्यूल
पुराने शेड्यूल के मुताबिक तीनों टी20 मुकाबले 26 जुलाई, 27 जुलाई और 29 जुलाई को खेले जाने थे. अब तीनों मुकाबलों की तारीख को एक-एक दिन आगे कर दिया गया है, इसलिए क्रमानुसार तीन टी20 मैच अब 27 जुलाई, 28 जुलाई और 30 जुलाई को खेले जाएंगे. दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला अब भी 4 अगस्त और 7 अगस्त को खेला जाएगा, लेकिन पहले वनडे मैच की तारीख को 1 अगस्त से 2 अगस्त कर दिया गया है.
UPDATE 🚨
A look at the revised schedule for #TeamIndia's upcoming tour of Sri Lanka #SLvIND pic.twitter.com/HLoTTorOV7
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
बदला हुआ शेड्यूल:
27 जुलाई: पहला टी20 (पल्लेकेले)
28 जुलाई: दूसरा टी20 (पल्लेकेले)
30 जुलाई: तीसरा टी20 (पल्लेकेले)
2 अगस्त: पहला वनडे (कोलंबो)
4 अगस्त: दूसरा वनडे (कोलंबो)
7 अगस्त: तीसरा वनडे (कोलंबो)
गौतम गंभीर की पहली सीरीज
बता दें कि राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद हेड कोच पद छोड़ दिया था. टीम इंडिया और जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया. श्रीलंका दौरे पर गौतम गंभीर पहली बार टीम इंडिया के हेड कोच पद का कार्यभार संभालेंगे. हालांकि गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं.