India vs Pakistan, ICC Cricket World Cup 2019: पाकिस्तानी फील्डर ने की सबसे बड़ी गलती, रोहित शर्मा को दिया जीवनदान, देखें वीडियो

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच वर्ल्ड कप (World Cup) का 22वां मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच वर्ल्ड कप (World Cup) का 22वां मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की.पारी के 9वें ओवर में पाकिस्तान के खिलाड़ी फखर जमान से एक बड़ी गलती हो गई. उनकी गलती के कारण रोहित शर्मा को जीवनदान मिला.

दरअसल, ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने लेग साइड की ओर शॉर्ट खेला. वह दो रन लेना  चाहते थे मगर राहुल ने रूचि नहीं दिखाई. उस वक्त तक रोहित पिच के बीच तक पहुंच चुके थे. उनके रन आउट होने  की पूरी संभावना थी मगर फखर जमान ने गेंद गलत एंड पर फेंक दी. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:- India vs Pakistan, ICC Cricket World Cup 2019: विराट कोहली का हुआ शानदार स्वागत, वीडियो देखकर जल भुन जाएंगे पाकिस्तानी फैन्स

बता दें कि विश्व कप में भारतीय टीम कभी पाकिस्तान से हारी नहीं है. 1992 से लेकर 2015 विश्व कप तक दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हो चुकी हैं लेकिन पाकिस्तान कभी भी जीत नहीं पाया है. इस रिकार्ड से जरूर भारत को आत्मविश्वास मिलेगा.

बात की जाए इस विश्व कप की तो भारत ने अभी तक दो मैच खेले हैं. पहले मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया को हराया था. तीसरा मैच न्यूजीलैंड से था जो बारिश के कारण धुल गया था.

Share Now

\