India vs New Zealand T20 2019: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ होने वाले तीन टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. पहला टी-20 मैच यहां छह फरवरी को खेला जाएगा. गुप्टिल भारत के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में भी मेजाबन टीम का हिस्सा नहीं थे. 'क्रिकइंफो' की रिपोर्ट के अनुसार, गुप्टिल को पांचवें वनडे मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी थी.
गुप्टिल की जगह हरफनामौला खिलाड़ी जेम्स नीशम (James Neesham) को टीम में शामिल किया गया है. उन्हें पहले टीम से बाहर रखा गया था. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "दुर्भाग्यवश मार्टिन की चोट टी-20 सीरीज से पहले समय पर ठीक नहीं हो पाई. पांच दिनों के भीतर तीन मैच होंगे जो बहुत कम समय है.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में इस खिलाडी की कमी कोहली को सबसे ज्यादा खलेगी
यह बुरा है क्योंकि गुप्टिल हमारी वनडे और टी-20 टीम का अहम हिस्सा हैं लेकिन हमें आगे की स्थिति देखनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी चोट ठीक हो जाए." नीशम ने आखिरी वनडे मैच में अच्छ प्रदर्शन किया था.
उन्होंने महज 32 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली थी और 33 रन देकर एक विकेट भी लिया था. स्टीड ने कहा, "वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जिमी का टीम में आना हमारे लिए अच्छा है." भारत ने वनडे सीरीज में 4-1 से शानदार जीत दर्ज की थी.