India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, ICC Champions Trophy 2025 Finals: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला रविवार यानी 9 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलने के लिए तैयार है. अक्सर आईसीसी टूर्नामेंट्स में घातक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के तारणहार साबित होते रहे हैं और इस बार भी उन्होंने गजब की लय पकड़ी हुई है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की कमान मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) के कंधों पर हैं. Virat Kohli Stats In ICC Tournament Final: आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के आकंड़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चार पारियों में विराट कोहली अब तक 217 रन बनाए हैं. अब सबकी नजरें चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल पर जा टिकी हैं, जिसमें विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेल टीम इंडिया को चैंपियन बनाना चाहेंगे. इस बड़े मैच में भी कोहली से धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी.
इस बीच कई क्रिकेट फैंस के मन में सवाल है कि अगर, फाइनल बारिश के कारण रद्द होता है तो फिर विजेता कौन होगा और कैसे चुना जाएगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फाइनल के लिए आईसीसी ने क्या इंतजाम किए हैं और बारिश से मैच रद्द होने की स्थिति में कैसे विजेता चुना जाएगा.
आईसीसी ने फाइनल के लिए ऐसी की है तैयारी
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है. 9 मार्च को अगर बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो 10 मार्च को खेला जाएगा. इसी तरह अगर, रिजर्व डे पर भी बारिश आती है तो फिर दोनों टीमों के बीच कम से कम 20-20 ओवर मैच कराया जाएगा. हालांकि, एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में 9 मार्च को बारिश की कोई भी संभावना नहीं है और पूरा मैच होने की उम्मीद हैं.
बारिश से मैच रद्द होने पर कौन होगा किंग
बता दें कि आईसीसी की प्लेइंग कंडीशन के मुताबिक, अगर दुबई की मौसम रिपोर्ट गलत साबित होती है और बारिश से मैच रद्द होता है तो ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. इस मैदान पर पहले खेले गए मैचों के आधार पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था, लेकिन बारिश से मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.













QuickLY