![IND vs NZ 1st Test Match Day 2: रॉस टेलर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में छोड़ा पीछे IND vs NZ 1st Test Match Day 2: रॉस टेलर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में छोड़ा पीछे](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/02/Ross-Taylor-380x214.jpg)
India vs New Zealand 1st Test Match Day 2: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व मैदान (Basin Reserve Cricket Ground) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के अनुभवी स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) 31 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli) को सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. रॉस टेलर के नाम फिलहाल खबर लिखे जाने तक 100वें टेस्ट मैच में 7207 रन हो गया है. वहीं विराट कोहली के नाम फिलहाल 85वें टेस्ट मैच में 7204 रन दर्ज है.
बात करें आज के मैच के बारे में तो कीवी टीम ने 45.5 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं. टीम के लिए रॉस टेलर जहां 55 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 33 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं कप्तान केन विलियमसन 110 गेंद में आठ चौके की मदद से 63 रन की बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी खेलकर मैदान में टिके हुए हैं.
न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में आउट होने वाले बल्लेबाज टॉम लाथम और टॉम ब्लंडल हैं. टॉम लाथम ने जहां आज 30 गेदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए, वहीं टॉम ब्लंडल ने 80 गेंद में चार चौके की मदद से 30 रन बनाए. भारत के लिए अबतक एक मात्र सफल गेंदबाज इशांत शर्मा हैं. इशांत शर्मा ने ही भारतीय टीम को दोनों सफलता दिलाई है.