India vs New Zealand 1st ODI: ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपना शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम अगले सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंच गई है. दोनों टीमों की बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच आज मैक्लेन पार्क मैदान पर खेला जा रहा है. माना जा रहा है कि भारत के लिए यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगी. इसकी दो वजह है. पहला कीवी टीम अपने होम ग्राउंड पर बेहद संतुलित और खतरनाक नजर आती हैं. दूसरा कारण यहां के छोटे मैदान जहां भारतीय गेंदबाजों की अग्नि परीक्षा होगी. किवी टीम के गेंदबाजों को अपने घर में रन बचाने का अनुभव है लेकिन भारतीय गेंदबाजों को इसके लिए नए तरीके निकालने होंगे. ऑस्ट्रेलिया के मैदान काफी बड़े होते हैं और वहां गेंदबाजों को फायदा मिलता है लेकिन न्यूजीलैंड में छोटे मैदानों के कारण गेंदबाजों को काफी मार पड़ती है. यहां देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के पहले वनडे मैच का लाइव स्कोर
बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज न्यूजीलैंड के मैक्लेरेन पार्क में खेला जा रहा है. दोनों टीमें इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी. भारत यहां आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीतकर आ रहा है तो वहीं किवी टीम ने अपने घर में श्रीलंका को मात दी है.
यह भी पढ़ें- India vs New Zealand 1st ODI: मोहम्मद शमी बने सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मैक्लेरेन मैदान पर आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत कोलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिल ने की. कोलिन मुनरो को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही ओवर में बोल्ड कर भारत को पहला सफलता दिलाई. कोलिन मुनरो ने 9 गेदों में दो चौकों की मदद से 8 रन बनाए.
यहां देख सकते हैं मैच को लाइव- Live Cricket Streaming and Score India vs New Zealand 1st ODI Match: भारत बनाम न्यूजीलैंड 2019 के पहले वनडे मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव
इसके बाद मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे ओवर में मार्टिन गुप्टिल को बोल्ड कर मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया. गुप्टिल ने 9 गेदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाए. इसके बाद भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रॉस टेलर 24 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम 11 रन को काट एंड बोल्ड आउट कर मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है.
फिलहाल मेजबान टीम की तरफ से कप्तान केन विलियमसन 53 गेंद में 40 रन और हेनरी निकोलस 11 गेंद में 09 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड 98 रन पर चार विकेट गवांकर संघर्ष कर रही है.
टीमें इस प्रकार है:-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, डग ब्रैसवेल, टिम साउदी, लोकी फग्र्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.