India vs New Zealand 1st ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार से न्यूजीलैंड के मैक्लेरेन पार्क में खेला जा रहा है. दोनों टीमें इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी. भारत यहां आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीतकर आ रहा है तो वहीं किवी टीम ने अपने घर में श्रीलंका को मात दी है.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने मैक्लेरेन मैदान पर आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत कोलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिल ने की. कोलिन मुनरो को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही ओवर में बोल्ड कर भारत को पहला सफलता दिलाई. कोलिन मुनरो ने 9 गेदों में दो चौकों की मदद से 8 रन बनाए.
इसके बाद मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे ओवर में मार्टिन गुप्टिल को बोल्ड कर मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया. गुप्टिल ने 9 गेदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाए. फिलहाल मेजबान टीम की तरफ से कप्तान केन विलियमसन18 गेंद में 7 रन और रॉस टेलर 27 गेंद में 15 बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड 36 रन पर दो विकेट गवांकर संघर्ष कर रही है. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
टीमें इस प्रकार है:-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.
बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 7.30 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Hotstar पर लाइव देख सकते हैं.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, डग ब्रैसवेल, टिम साउदी, लोकी फग्र्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.