
India National Cricket Team vs England National Cricket Team, T20I Series 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) और तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जानी हैं. इन सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा. इस दौरे पर पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए 22 दिसंबर को इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जोस बटलर (Jos Buttler) टी20 और वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया हैं. जबकि, 11 जनवरी को टीम इंडिया का भी ऐलान हो गया हैं. India vs England, T20I Series 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज ये धुरंधर मचा सकते हैं कोहराम, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे, जबकि जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया सीरीज में घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाने का प्रयास करेगी. ऐसे में चलिए उन भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
इन भारतीय गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
युजवेंद्र चहल: इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल पहले पायदान पर हैं. फिलहाल युजवेंद्र चहल टीम से बाहर चल रहे हैं. युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसकी 11 पारियों में 21.12 की औसत से 16 विकेट झटके हैं. युजवेंद्र चहल ने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है. युजवेंद्र चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 का रहा है. युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मुकाबला साल 2017 में खेला था. आखिरी बार युजवेंद्र चहल साल 2022 में खेलते हुए नजर आए थे.
हार्दिक पांड्या: टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मुकाबला साल 2017 में खेला था. 15 मैच की 14 पारियों में हार्दिक पांड्या ने 25.42 की औसत से 14 विकेट लिए हैं. हार्दिक पांड्या की इकॉनमी रेट 8.09 की रही है. हार्दिक पांड्या ने 2 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं.
जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार: इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ 9-9 विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने 5 पारियों में 9.11 की औसत से ये विकेट लिए हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह की इकॉनमी सिर्फ 5.34 की रही है. भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 मैच की 10 पारियों में 25.44 की औसत से ये विकेट लिए हैं. भुवनेश्वर कुमार की इकॉनमी 6.80 की रही है.
हरभजन सिंह, कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर: इस लिस्ट में चौथे पायदान पर संयुक्त रूप से हरभजन सिंह, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर हैं. इन तीनों गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ 8-8 विकेट अपने नाम किए हैं. हरभजन सिंह ने 3 पारियों में 9.62 की औसत से ये विकेट झटके थे. कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच में ये विकेट लिए थे. शार्दुल ठाकुर ने 5 मैच में 21 की औसत से 8 विकेट लिए थे.