England National Cricket Team vs India National Cricket Team Preview: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले(Headingley) में खेला जाएगा. लगभग डेढ़ साल के लंबे अंतराल के बाद भारत और इंग्लैंड एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने होने जा रहे हैं. 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में शुरू हो रही यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ दोनों टीमों के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र की शुरुआत भी करेगी. पिछली WTC साइकिल में इंग्लैंड ने 22 टेस्ट में 11 जीत के साथ पांचवां स्थान हासिल किया था, जबकि भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू ज़मीन पर 3-0 से और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया था. यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने की प्लेइंग इलेवन की घोषणा, क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स की वापसी
इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. क्रिस वोक्स, जोश टंग और ब्रायडन कार्स तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे, जबकि शोएब बशीर एकमात्र स्पिनर होंगे. ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग करेंगे, वहीं जो रूट और ओली पोप शीर्ष क्रम को मज़बूती देंगे.
वहीं, भारत के लिए यह सीरीज़ एक संक्रमण काल का प्रतीक है क्योंकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में रिषभ पंत उपकप्तान होंगे. करुण नायर आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं, जबकि साई सुदर्शन अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. साथ ही हर्षित राणा को ‘ए’ टीम से बुलाकर इस टेस्ट के लिए शामिल किया गया है.
टेस्ट में भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड रिकार्ड्स(IND vs ENG Head to Head Records): भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 136 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से इंग्लैंड ने 51 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि भारत को 35 मुकाबलों में सफलता मिली है. 50 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं, जो दोनों टीमों के बीच संघर्षपूर्ण इतिहास को दर्शाता है. इन दोनों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 25 से 28 जून 1932 के बीच खेला गया था, जो भारतीय टेस्ट इतिहास की शुरुआत भी था. आखिरी बार ये दोनों टीमें 7 से 9 मार्च 2024 के बीच आमने-सामने हुई थीं. यह ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता दशकों से क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित करती रही है.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(IND vs ENG Mini Battle): भारत के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं, जसप्रित बुमराह और जो रूट के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास कई प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है.
भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट 2025 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले(Headingley) में भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 PM से खेला जाएगा. जिसका टॉस शाम 03:00 PM को होगा.
भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां और कैसे देखें?
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का प्रसारण राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) के पास हैं.जो इस सीरीज के सभी मैचों का लाइव प्रसारण अपने टीवी चैनल पर प्रदान करेंगे. वही, सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग फैंस के लिए पहले की तरह ही Jio Hotstar App पर की जाएगी.
भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट 2025 मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन













QuickLY