India vs England 5th T20I Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले जा रहे पांचवें T20I मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम के लिए पारी की शुरुवात रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) करने आए हैं.
बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के लिए अबतक T20I मैच में सात बार पारी की शुरुवात कर चूके हैं. कोहली ने नंबर तीन पर सर्वाधिक 57 बार बल्लेबाजी की है. इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए नंबर चार पर 16, नंबर पांच पर एक और नंबर छह पर दो बार बल्लेबाजी की है. कोहली ने देश के लिए T20I क्रिकेट में पारी की शुरुआत करते हुए 28.29 की एवरेज से 198 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 5th T20I 2021: निर्णायक मुकाबले में Eoin Morgan ने जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी
इसके अलावा उन्होंने नंबर तीन पर 58.23 की एवरेज से 2329 रन बनाए हैं. वहीं नंबर चार पर 45.45 की एवरेज से 500 और नंबर पांच एवं छह पर करीब 13 की एवरेज से रन बनाए हैं. बात करें कोहली के T20I क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए आज के मुकाबले को छोड़कर 89 मैच खेलते हुए 83 पारियों में 51.3 की एवरेज से 3079 रन बनाए हैं. T20I क्रिकेट में उनके नाम 27 अर्धशतक दर्ज है.
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 91 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 153 पारियों में 52.4 की एवरेज से 7490 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट और T20I क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 251 वनडे मैच खेलते हुए 242 पारियों में 59.3 की एवरेज से 12040 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम 43 शतक और 60 अर्धशतक दर्ज है.