India vs England 5th T20I Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले जा रहे पांचवें T20I मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 80 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 52 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के लगाए.
भारत के लिए आज पारी की शुरुवात रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली ने की. दोनों खिलाड़ियों ने संभलकर खेलते हुए नौ ओवर में 94 रन की साझेदारी की, लेकिन इसी स्कोर पर शर्मा बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बेन स्टोक्स की एक धीमी गेंद समझ नहीं पाए और बोल्ड गए. शर्मा ने 34 गेंद में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 64 रन की पारी खेली. टीम को दूसरा झटका शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा. यादव 17 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए.
इन खिलाड़ियों के अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 17 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली. मेहमान टीम इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स और स्पिनर आदिल राशिद ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. स्टोक्स ने जहां रोहित शर्मा को बोल्ड किया, वहीं आदिल राशिद ने सूर्यकुमार यादव को पवेलियन का रास्ता दिखाया.