India vs England, 2nd ODI Match Pitch Report And Weather Update: कटक वनडे में टीम इंडिया बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या इंग्लैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team, 2nd ODI Match 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 9 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कटक (Cuttack) के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली हैं. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. जबकि, इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर हैं. India vs England, 2nd ODI Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा दूसरा वनडे मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

पहले वनडे में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम ने 47.4 ओवरों में 248 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 52 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 249 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 38.4 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेले थे. घुटने की समस्या के कारण किंग कोहली प्लेइंग इलेवन से बाहर थे. वहीं टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और हार्षित राणा ने वनडे डेब्यू किया. दूसरे वनडे में भारतीय दिग्गज विराट कोहली की वापसी तय मानी जा रही है. टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली से टीम प्रबंधन को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs ENG ODI Head To Head)

टीम इंडिया इंग्लैंड के बीच अब तक हुई भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कुल 108 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 59 वनडे मुकाबले अपने नाम किए है. वहीं, इंग्लैंड की टीम ने 44 वनडे मैच जीते है. इस बीच 2 मैच टाई रहे और 3 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके. अपने घर पर खेलते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 35 वनडे में हराया है और 17 में हार झेली है.

कटक की पिच रिपोर्ट (IND vs ENG 2nd ODI Pitch Report)

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला जाएगा. बाराबती क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. इस ग्राउंड पर नई गेंदों के साथ तेज गेंदबाजों को खेलना भी उतना आसान नहीं होता. रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को अपनी नजरें जमानी होगी. इस मैदान पर अब तक 27 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से 11 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 16 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है. पहली पारी का औसत स्कोर 229 और दूसरी पारी का 201 रन है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं.

मौसम का हाल (Cuttack Weather Report)

दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान नागपुर में बारिश की कोई संभावना नहीं है. एक नॉर्मल गर्म दिन रहने की उम्मीद है. इस दिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. दर्शकों को एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद.