India vs England 1st Test Match Day 4 Live Streaming: भारत बनाम इंग्लैंड  बीच आज खेला जाएगा पहले टेस्ट मैच का चौथा खेल, यहां जाने कैसे, कब और कहा देखें लाइव प्रसारण
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India vs England 1st Test Match Day 4 Live Streaming And Telecast Details: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा. यह खल लीड्स (Leeds) के हे हेडिंग्ले ग्राउंड्स (Headingley Grounds) में खेला जाएगा.

भारत बनाम इंग्लैंड के तीसरे  दिन का खेल बेहद रोमांचक रहा, जहां इंग्लैंड ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के 471 रन के जवाब में 465 रन बनाकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया. हालांकि स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में 90 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं और अब 96 रनों की बढ़त ले चुका है.

भारत की ओर से गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह सबसे सफल रहे, उन्होंने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड के सामने चुनौती खड़ी कर दी . उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 और मोहम्म सिराज ने 2 विकेट झटके.

इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे सई सुधर्शन ने संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए 30 रन जोड़े, लेकिन बेन स्टोक्स की एक शानदार डिलीवरी पर वह आउट हो गए.  फिलहाल KL राहुल 47 रन बनाकर नाबाद हैं और उन्होंने पारी को संभाल रखा है. उनके साथ अब नए बल्लेबाज़ क्रीज़ पर हैं और भारत की बढ़त 96 रन तक पहुंच गई है. England vs India, 1st Test Day 3 Preview: लीड्स में तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज करेंगे वापसी या इंग्लैंड के बल्लेबाज बरसाएंगे रन, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुकाबला बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है, जहां इंग्लैंड ने पहली पारी में भारत को लगभग बराबरी पर रोका, वहीं दूसरी पारी में भारत एक बार फिर बढ़त बनाने की स्थिति में है. KL राहुल की पारी भारत के लिए निर्णायक साबित हो सकती है, वहीं इंग्लैंड की नज़रें चौथे दिन जल्द विकेट चटकाने पर होंगी.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल कब और कहा खेला जाएगा? 

भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल आज यानी 23 जून को खेला जाएगा. यह मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा. यह खेल भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहा और कैसे देखे? 

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनेलों पर किया जाएगा. लाइव टेलीकास्ट के राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहोत्स्टर पर होगी.

डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर फ्री में देखे भारत बनाम इंग्लैंड लाइव टेस्ट मैच 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में होगा. इसके लिए किसी स्पेशल पैक की जरुरत नहीं है.

नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते है.