India vs England, 1st T20I 2025 Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo: @BCCI/@englandcricket)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team, 1st T20I 2025 Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज यानी 22 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले के लिए दोनों टीमें कोलकाता पहुंच गई हैं. इस सीरीज में इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. IND vs ENG, 1st T20I Match 2025 Pitch Report And Weather Update: पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या इंग्लैंड के गेंदबाज बरपाएंगे कहर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पिछला टी20 मैच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ था. तब टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराया था. दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया जीत दर्ज कर पिछले कुछ महीनों के खराब प्रदर्शन को भुलाना चाहेगी. टीम इंडिया और इंग्लैंड को इस सीरीज के प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम तय करने में मदद मिलेगी. इस सीरीज से मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs ENG Head To Head)

बता दें कि अब तक दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. दोनों टीमों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 11 मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सर्वोच्च स्कोर 224 रन है, जो टीम इंडिया ने साल 2021 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बनाया था. सबसे कम टीम स्कोर 165 रन है.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

संजू सैमसन: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने पिछले 9 मैचों में 176.96 की शानदार स्ट्राइक रेट और 35 की औसत से 315 रन बनाए हैं. संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए कई आक्रामक पारियां खेली हैं.

सूर्यकुमार यादव: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पिछले 9 मैचों में 169.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 230 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में सहायक साबित होती है.

वरुण चक्रवर्ती: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने पिछले 6 मैचों में 7.04 की इकॉनमी और 9.6 की स्ट्राइक रेट के साथ 15 विकेट चटकाए हैं. आज के मुकाबले में भी वरुण चक्रवर्ती कोहराम मचा सकते हैं.

जोस बटलर: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपनी 42.8 की औसत और 158.51 की स्ट्राइक रेट से 8 मैचों में 214 रन बनाए हैं. जोस बटलर की शांत और आक्रामक बल्लेबाजी का मिश्रण इंग्लैंड के मिडल ऑर्डर को स्थायित्व प्रदान करता है.

फिलिप साल्ट: इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने अपने आक्रामक अंदाज से पिछले 8 मैचों में 34 की औसत और 99.63 की स्ट्राइक रेट के साथ 272 रन बनाए हैं. आज के मुकाबले में भी फिलिप साल्ट अपने बल्ले से कुछ अलग कर सकते हैं.

लियाम लिविंगस्टोन: इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने हाल के 8 मैचों में 170 रन बनाए हैं. इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन की औसत 34 और स्ट्राइक रेट 119.71 है. इसके अलावा, गेंदबाजी में भी लियाम लिविंगस्टोन ने 7.07 की इकॉनमी पर 6 विकेट चटकाए है. लियाम लिविंगस्टोन का ऑलराउंड प्रदर्शन इंग्लैंड को कठिन मुकाबलों में मजबूती देता है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:

टीम इंडिया: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.