Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अब श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के बाद से ब्रेक पर है. टीम इंडिया (Team India) को अब अपना अगला सीरीज सितंबर में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) से भी मुकाबला होगा.
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. Rohit Sharma New Milestone: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा बनाएंगे ऐतिहासिक कीर्तिमान! वीरेंदर सहवाग का ये खास रिकॉर्ड कर सकते है ध्वस्त
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया अभी भी पहले पायदान पर बनी हुई हैं. टीम इंडिया को फाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस सीरीज में पूरे पॉइंट्स हासिल करने का पूरा प्रयास करेगी. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी, क्योंकि अगले 4-5 महीने में कुल 10 टेस्ट मैच खेलने हैं.
इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती है. सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है.
टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल शानदार लय में हैं. यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल की टीम में जगह लगभग पक्की है. अगर शुभमन गिल दिलीप ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो यह उनके लिए अहम मौका हो सकता है. सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को भी मौका मिल सकता है. रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हो सकती है. रवींद्र जडेजा अनुभवी ऑलराउंडर हैं.
टीम इंडिया स्पिनर्स पर खास ध्यान दे सकती है. कुलदीप यादव और आर अश्विन की भी सीट लगभग पक्की मानी जा रही हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार को भी मौका दिया जा सकता है. टीम इंडिया अर्शदीप सिंह के नाम पर भी विचार कर सकती है. चयन समिति खिलाड़ियों के दिलीप ट्रॉफी के प्रदर्शन पर भी ध्यान देगी. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह लगभग तय है. ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार वापसी की है. ऋषभ पंत मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाज बन सकते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप/अर्शदीप सिंह.