India vs Bangladesh 2nd Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला 22 नवंबर से 26 के बीच कोलकाता (Kolkata) के इडेन गार्डेंस (Eden Gardens) स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि यह टेस्ट मैच डे-नाईट मुकाबला होगा. इस दौरान मैदान में एसजी पिंक बॉल (SG Pink Ball) का प्रयोग किया जाएगा. भारतीय टीम ने अगले मुकाबले के लिए अभी से मेहनत करना शुरू कर दिया है, और पिंक बॉल से जमकर मेहनत की. भारतीयों खिलाड़ियों के इस जुझारू प्रैक्टिस की एक वीडियो BCCI ने अपने आधिकारिक साइट पर अपलोड की है.
BCCI द्वारा शेयर किए गए इस प्रैक्टिस वीडियो में टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा के अलावा टीम के कई अन्य खिलाड़ी पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि भारत में पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ठंड मौसम और ओस को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने मिलकर फैसला लिया है कि मैच दोपहर एक बजे शुरू होगा और रात में आठ बजे तक खेला जाएगा. यह भी पढ़ें- IND vs BAN 1st Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
Getting ready for the Pink ball Test be like 😍😎 #TeamIndia #INDvBAN pic.twitter.com/BtwfEwFKwN
— BCCI (@BCCI) November 17, 2019
आगामी मैच के लिए टिकटों की डिमांड भी अपने चरम पर है. बंगाल क्रिकेट संघ ने ट्वीट करते हुए बताया कि, 'भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के शुरुआती तीन दिन रोज तकरीबन 50,000 दर्शक मौजूद रहंगे, क्योंकि टिकटों की डिमांड आसामना छू रही है.'
Time to gear up for the Pink! #TeamIndia begin prep under lights in Indore for the Kolkata Test #INDvBAN pic.twitter.com/MVzkaVjdmL
— BCCI (@BCCI) November 17, 2019
बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर को इंदौर (Indore) के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम बांग्लादेश को पारी और 130 रन से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को शानदार दोहरी शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया था. अग्रवाल ने पहले टेस्ट मैच में 330 गेदों का सामना करते हुए 28 चौके और आठ छक्के की मदद से 243 रनों की पारी खेली थी.